Last Updated:January 11, 2025, 19:45 IST
पलामू जिले के पूर्वडीहा में 14 जनवरी को एक दिवसीय मेला आयोजित किया जा रहा है. यहां भोजपुरी गायक और गायिका परफॉर्म करेंगे. यह मेला भव्य और सांस्कृतिक होगा, जिसमें अनेक गतिविधियाँ और मनोरंजन शामिल होंगे.
पलामू: मकर संक्रांति का त्योहार नजदीक आ रहा है. इसके साथ ही जगह- जगह मेले आयोजित होने लगे हैं. पलामू जिले में कई स्थानों पर मेले आयोजित होते हैं, लेकिन सबसे खास तौर पर चैनपुर प्रखंड के पूर्वडीहा ग्राम में मेला आयोजित होने वाला है. इस मेले में भोजपुरी कलाकारों का जमावड़ा होगा और भोजपुरी के प्रसिद्ध गायक और गायिका एक ही मंच पर देखने को मिलेंगे.
पूर्वडीहा ग्राम के कोयल नदी तट पर स्थित शिव मंदिर परिसर में पिछले 29 सालों से मेला लगता आ रहा है. 29 साल पहले श्री श्री 1008 सुखदेवाचार्य जी महाराज द्वारा लक्ष्मी नारायण महायज्ञ कराया गया था, जिनकी पुण्य स्मृति में मेला आयोजन शुरू हुआ था. इस साल भी आयोजन किया जा रहा है.
भोजपुरी कलाकार जमाएंगे रंग
मेला समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार दुबे ने लोकल18 को बताया कि 29 सालों से मेला आयोजित हो रहा है. इस साल ग्रामीणों के कहने पर विशेष तैयारी की जा रही है. मेले में भोजपुरी स्टार राकेश मिश्रा, शिवानी सिंह और अक्षरा गुप्ता की प्रस्तुति देखने को मिलेगी. इसके साथ ही मीना बाजार में विभिन्न प्रकार के सामग्री और कपड़ों के स्टाल भी लगेंगे. छोटे बच्चों के लिए झूले भी लगाए जाएंगे.
1 बजे से शुरू होगा कार्यक्रम
इस कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 1 बजे से होगी और यह देर रात तक चलेगा. मेले में सुबह से ही लोगों का जमावड़ा देखने को मिलेगा. लोग नदी में स्नान कर भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक करेंगे और फिर मकर संक्रांति मनाएंगे. मेले में कई तरह के खाने- पीने के स्टाल भी लगेंगे, जहां लोग स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लेंगे. यहां पर शहर और पूरे जिले से लोग पहुंचते हैं.