Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 02, 2025, 11:31 IST
Dewas News: देवास में आनंद कहार हत्याकांड में कांग्रेस नेता संजय कहार को 5 दिन की रिमांड पर लिया गया है. मुख्य आरोपी अभी भी फरार है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
हाइलाइट्स
- कांग्रेस नेता संजय कहार 5 दिन की रिमांड पर
- मुख्य आरोपी अभी भी फरार है
- आनंद कहार की हत्या मामले में पूछताछ जारी
देवास. मध्य प्रदेश के देवास में हुए आनंद कहार हत्याकांड में नया अपडेट सामने आया है. हत्याकांड के छठे आरोपी कांग्रेस नेता संजय कहार से पूछताछ के लिए पुलिस ने 5 दिन की रिमांड मांगी. बता दें कि ज्यूडिशियल कस्टडी में आरोपी को जेल भेजा दिया गया था, जिसे 2 दिन बाद ही जरूरी पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी से इस मामले को लेकर और पूछताछ की जाएगी.
बता दें कि आनंद कहार की कुम्हार गली में गोली मारकर और तलवार से वार कर 18 जनवरी के दिन हत्या कर दी गई थी. आनंद कहार की हत्या के केस में अब बड़ी कार्रवाई हुई है. अदालत ने 2 दिन पहले कांग्रेस नेता और पूर्व पार्षद पति संजय कहार को ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया था. अब पुलिस ने फिर आरोपी को रिमांड पर लिया है.
मुख्य आरोपी अभी भी फरार
कोतवाली पुलिस ने कोर्ट में संजय कहार केस से रिलेटेड जरूरी पूछताछ करने के लिए आरोपी की रिमांड की अर्जी लगाई थी. अब न्यायालय ने 5 दिन का रिमांड मंजूर किया गया. इसके बाद संजय को न्यायालय से थाने ले जाया गया. यहां मेडिकल टेस्ट कराने के बाद कोतवाली पुलिस उसे थाने लेकर आई, जहां आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
टीआई अजय गुर्जर ने बताया कि सूत्रों से जानकारी मिली थी की कि आरोपी संजय कहार को केस से जुड़ी कुछ और जानकारी हो सकती है. इस वजह से उसे रिमांड पर लिया गया है. मुख्य आरोपी अब भी फरार है, जिसे ढूंढने के लिए टीम जुटी हुई है. मुख्य आरोपी के बारे में अभी नहीं पता चल पाया है. जांच के बाद और जानकारी दी जाएगी.
Location :
Dewas,Dewas,Madhya Pradesh
First Published :
February 02, 2025, 11:31 IST
पुलिस रिमांड में कांग्रेस नेता, मुख्य आरोपी फरार, जानें देवास में हुआ क्या था