Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 03, 2025, 11:41 IST
Military School: साधारण परिवार और पृष्ठभूमि से आने वाले 9 बच्चों का चयन राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के लिए हुआ है. ये सभी बच्चे पूर्णिया स्थित लक्ष्य कोचिंग में पिछले 1 साल से तैयारी कर रहे थे. उनके इस सफलता पर जि...और पढ़ें
पूर्णिया के नौ बच्चों का राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में चयन
हाइलाइट्स
- पूर्णिया के 9 छात्रों का राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में चयन
- साधारण परिवार से आते हैं सभी छात्र, माता-पिता बेहद खुश
- छात्रों ने एक साल की कड़ी मेहनत से पाई सफलता
पूर्णिया. पूर्णिया के नौ छात्रों ने राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में दाखिला पाने में सफलता हासिल की है. आमतौर पर यहां डिफेंस विभाग के बच्चों का चयन होता है, लेकिन इस बार सिविल और जनरल कैटेगरी के 120 सीटों में से 9 सीटें पूर्णिया के छात्रों ने हासिल की है. अब ये सभी बच्चे अपने माता-पिता का सपना पूरा करने के लिए आगे की पढ़ाई करेंगे.
पूर्णिया के लिए गर्व की बात है 9 छात्रों का चयन
लक्ष्य फॉर्म फॉर कंपटीशन के निदेशक आशीष कुमार ने कहा कि यह पूर्णिया के लिए गर्व की बात है कि यहां से एक साथ 9 छात्रों का चयन राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के लिए हुआ है. उन्होंने बताया कि ये सभी बच्चे साधारण परिवार से आते हैं. किसी के पिता किसान हैं, तो किसी के पिता टोटो चलाते हैं और किसी की मां चाय बेचती है. बावजूद इसके, इन बच्चों के माता-पिता ने उन्हें ऊंची मुकाम पर पहुंचाने के लिए कड़ी मेहनत की है. अब बच्चों की सफलता पर माता-पिता बेहद खुश हैं.
पिछले एक साल से कर रहे थे तैयारी
राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों में भव्या झा, सानवी स्वरा, कृष्ण सागर, आशुतोष आनंद, मयंक राज, नितिन आनंद, जीत कुमार, शेखर राज, और अनुभव आदर्श शामिल हैं. इन सभी ने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर सफलता पाई है. उनके माता-पिता और परिवार वाले इस सफलता पर बेहद खुश हैं.
किसी का कर्नल बनने का सपना, तो कोई बनेगा IAS
सफल छात्रों ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि वे पिछले एक साल से लक्ष्य फॉर्म फॉर कंपटीशन में राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल की परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. उनकी कड़ी मेहनत और आशीष कुमार के मार्गदर्शन ने उन्हें सफलता दिलाई है. अब ये सभी बच्चे राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में आगे की बेहतर पढ़ाई करेंगे. कुछ बच्चों का सपना यूपीएससी क्लियर करना है, तो कुछ का सपना एनडीए में कर्नल बनने का है.
Location :
Purnia,Purnia,Bihar
First Published :
February 03, 2025, 11:41 IST