Last Updated:February 01, 2025, 08:23 IST
Anupama Written Update 31 January: 'अनुपमा' के 31 जनवरी एपिसोड में प्रेम और पराग के बीच तीखी बहस होती है, जिसमें पराग प्रेम को घर से बाहर निकाल देता है और कहता है कि उनका रिश्ता खत्म हो गया है. प्रेम शाह परिवा...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- प्रेम और पराग की बहस से परिवार में तनाव बढ़ा.
- प्रेम ने पराग और ख्याति को दोषी ठहराया.
- राही और प्रेम ने भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की.
नई दिल्ली : अनुपमा कहती है कि अगर उसकी बेटी अपनी शादी से खुश नहीं है, तो वो हमेशा उसका साथ देगी. इस बीच, प्रेम वसुंधरा को शांत रहने के लिए कहता है और बताता है कि शादी का फैसला केवल उस इंसान का होना चाहिए, न कि किसी और का. पराग गुस्से में आकर प्रेम पर चिल्ला पड़ता है और उसे घर छोड़ने के लिए कहता है, साथ ही ये भी कहता है कि कोई भी प्रेम के बारे में बात नहीं करेगा.
पराग प्रेम को गुस्से में घसीटते हुए घर से बाहर निकालता है और कहता है कि उनका रिश्ता खत्म हो गया है. प्रेम शाह परिवार के पास जाने का फैसला करता है और अनुपमा और राही भी उसके साथ चलने का फैसला करती हैं. प्रेम, पराग को उसकी चालाकी के लिए फटकारता है और कहता है कि उसकी मां की आत्महत्या के लिए पराग और ख्याति जिम्मेदार हैं.
प्रेम का आरोप और परिवार में तनाव
प्रेम पराग और ख्याति को दोषी ठहराता है, जिसके बाद अनिरुद्ध गुस्से में आकर प्रेम से सच्चाई बताने की कोशिश करता है. लेकिन पराग उसे रोक देता है. प्रेम, पराग को एक बुरा पिता और पति कहता है और घर वापस न लौटने की कसम खाता है. उसके बाद, वो घर छोड़कर चला जाता है.
कोठारी परिवार और शाह परिवार के बीच बहस
वसुंधरा और कोठारी परिवार प्रेम के जाने पर भावुक हो जाते हैं, जबकि शाह परिवार कोठारी परिवार को दोषी ठहराता है. अनुपमा और राही प्रेम के बारे में परेशान होते हैं, जबकि लीला, पाखी और तोषु राही को दोष देते हैं. लीला अनुपमा को भी दोषी ठहराती है और कहती है कि वो नहीं चाहती कि राही और प्रेम की शादी हो.
राही और प्रेम की दिल से बातचीत
राही, प्रेम से मिलने जाती है और दोनों अपने पारिवारिक मुद्दों पर चर्चा करते हैं. राही बताती है कि वो मुंबई में होटल मैनेजमेंट का कोर्स करना चाहती है और प्रेम उसे समझाता है कि अगर वो उसके साथ जुड़ती है, तो उनके काम को फायदा होगा. एपिसोड के आखिरी में प्रेम और राही के बीच दिल से बातचीत के साथ खत्म होता है.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
February 01, 2025, 08:23 IST
प्रेम और पराग की बहस से परिवार में बिगड़ा माहौल, राही-अनुपमा हुए परेशान