Last Updated:February 06, 2025, 12:07 IST
Coconut Ban successful Flight : क्या आप जानते हैं कि एयरलाइंस अपने विमान में नारियल ले जाने पर प्रतिबंध लगाती हैं. आखिर नारियल जैसी खाने-पीने वाली चीजों से भला क्या खतरा हो सकता है. इसका जवाब एक्सपर्ट ने दिया तो आश्...और पढ़ें
नई दिल्ली. यह बात तो सभी को पता है कि विमान यात्रा के दौरान कई तरह की चीजों को ले जाने पर प्रतिबंध रहता है. इस लिस्ट में ज्यादातर हानिकारक और ज्वलनशील पदार्थ होते हैं, ताकि विमान को कोई नुकसान न पहुंचे. लेकिन, आपको जानकर हैरानी होगी कि एयरलाइंस कुछ ऐसी चीजों पर भी प्रतिबंध लगाती हैं जो सामान्य रूप से इस्तेमाल की जाती हैं और एक नजर में ये चीजें हानिकारक नहीं लगतीं.
ऐसी ही एक चीज है खोपरे वाला नारियल, जिसे फ्लाइट में ले जाने पर प्रतिबंध रहता है. अब आप सोच रहे हैं कि आखिर ऐसा क्यों, जब इससे कोई नुकसान नहीं होता तो विमान में प्रतिबंध क्यों लगाया गया है. अमूमन आपको चाकू, लाइटर, सिगरेट, नशीले और ज्वलनशील पदार्थ ले जाने से रोका जाता है. लेकिन, हैरानी तब होती है जब खोपरा सहित नारियल ले जाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया जाता है. आखिर इसका क्या कारण है.
एक्सपर्ट ने खोला राज
एविएशन ट्रेनिंग इंडिया के एविएशन एक्सपर्ट राजागोपाल का कहना है कि खोपरे वाले सूखे नारियल को विमान में ले जाने पर कंपनियां प्रतिबंध लगाती हैं. इसका कारण ये है कि इस तरह के नारियल की बाहरी खोल काफी सख्त होती है और उसे हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. यह एयरक्राफ्ट को नुकसान पहुंचा सकता है अथवा यात्रियों को भी घायल कर सकता है. चूंकि, एयरलाइंस की यह प्राथमिकता होती है कि विमान में बैठने वाले हर यात्री की सुरक्षा की जाए, लिहाजा ऐसी कोई भी चीज ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया जात है जिसका इस्तेमाल बतौर हथियार किया जा सकता है.
ज्यादा ऊंचाई पर फट सकता है नारियल
एक कॉस्मोलॉजिस्ट का कहना है कि नारियल की ऊपरी परत काफी सख्त होती है और अंदर पानी भरा होता है. विमान के ऊंचाई पर जाने पर दबाव बढ़ता है, जिससे नारियल के फटने का जोखिम पैदा हो जाता है. यह विमान को गंदा करने के साथ यात्रियों की सुरक्षा के लिए भी ठीक नहीं है. इसके अलावा नारियल की ज्यादा नमी विमान के अंदर की आद्रता को बढ़ा सकती है. इतना ही नहीं यह विमान के वेंटिलेशन सिस्टम पर भी असर डाल सकता है. चूंकि, नारियल का पानी विमान के अंदर ले जाने वाले 100 एमएल तरल पदार्थ की छूट से ज्यादा होते हैं, लिहाजा एयरलाइंस कंपनियां इन पर प्रतिबंध लगा देती हैं.
नारियल को स्कैन करना भी मुश्किल
एक्सपर्ट का कहना है कि नारियल को विमान में ले जाने पर प्रतिबंध लगाए जाने के पीछे एक कारण ये भी है कि इसे एक्स-रे मशीन के जरिये स्कैन करना काफी मुश्किल होता है. इसकी मोटी खोल और अंदर भरे पानी की वजह से मशीन से इसकी जांच करना मुश्किल है. ऐसे में सुरक्षा इंतजाम को धता बताकर नारियल के अंदर गैरकानूनी चीजें जा सकते हैं.
सूखे नारियल से भी खतरा
एक्सपर्ट का कहना है कि सूखे नारियल को भी विमान में ले जाने पर मनाही है, क्योंकि इसका गूदा आसानी से फटकर फैल सकता है. इससे न सिर्फ विमान में गंदगी फैलेगी, बल्कि लोगों के फिसलने का भी खतरा रहता है. इसके अलावा सूखे नारियल की नमी विमान की केबिन में मौजूद हवा की गुणवत्ता को भी खराब कर सकता है, जो कई यात्रियों के लिए नुकसानदायक हो सकता है. इसके अलावा विमान में झटके यानी टर्बुलेंस के दौरान नारियल जैसी सख्त चीजें खतरा पैदा कर सकती हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 06, 2025, 12:07 IST