Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:January 22, 2025, 13:19 IST
Board Exam 2025 : कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा का टाइम टेबल जारी हो चुका है. एक्सपर्ट शिक्षक राजेश साल्वे ने छात्रों को परीक्षा से पहले घबराहट न करने और अपनी नियमित पढ़ाई जारी रखने की सलाह दी. उन...और पढ़ें
जानकारी देते एक्सपर्ट शिक्षक राजेश साल्वे
बुरहानपुर. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की ओर से परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. फरवरी माह से कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों की परीक्षा शुरू होने वाली है. जिसको लेकर एक्सपर्ट शिक्षक ने अपनी ओर से कुछ आसान तरीके बताएं हैं. यदि आप इन तरीकों का पालन करते हैं तो आप भी परीक्षा में बेहतर अंक ला सकते हैं. आपसे गलतियां कम होंगी, आपको 100 में से 100 अंक भी मिल सकते हैं.
लेकिन आपको कुछ छोटी बातों का ध्यान रखना ही है. एक्सपर्ट शिक्षक राजेश साल्वे ने बताया कि यदि आप परीक्षा देने से पहले इन बातों का ध्यान रखते हैं तो आपके नंबर भी नहीं कटेंगे और आपको परेशान नहीं होना पड़ेगा.
एक्सपर्ट शिक्षक ने यह बतायी ये बारीकियां
लोकल 18 की टीम ने जब एक्सपर्ट शिक्षक राजेश साल्वे से बात की तो उन्होंने बताया कि यदि आप कक्षा दसवीं माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की परीक्षा देने जा रहा हैं तो आप घबराइए नहीं, जैसे ही प्रश्न पत्र हाथ में आता है तो बच्चे घबरा जाते हैं, जिससे उन्हें जो याद होता है वह भी वह भूल जाते हैं. दूसरी बात, आपको यह ध्यान रखना है कि जिस दिन आपका पेपर है उस दिन आप रात में जगे नहीं. आप जब परीक्षा में बैठेंगे तो आपको नींद भी आएगी और आपका लिखने में मन भी नहीं लगेगा. इन बातों का ध्यान रखें और आप जैसे रोज पढ़ाई करते हैं वैसे ही करते रहें. अतिरिक्त आपको करने की कोई जरूरत नहीं है. आप मन लगाकर पढ़ें आपको सफलता जरूर मिलेगी.
खेलने का कर रहा है मन तो जी भर कर खेलें
एक्सपर्ट शिक्षक राजेश साल्वे का कहना है कि यदि किसी विद्यार्थी का मन खेलने का कर रहा है, या घूमने का कर रहा है, या बाहर जाने का कर रहा है तो वह अपने मन के अनुसार पहले जी भरकर कर खेल ले. उसके बाद पढ़ने के लिए बैठे. यदि वह इस तरह से करने के बाद पढ़ने बैठता है तो उसका पढ़ने में भी मन लगता है, उसको कोई चिंता नहीं सताती है.
Location :
Burhanpur,Madhya Pradesh
First Published :
January 22, 2025, 13:19 IST
बोर्ड परीक्षा में हर सवाल का देंगे सही जवाब, मिलेंगे पूरे अंक! जानें ये टिप्स