Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 06, 2025, 13:33 IST
Bahraich News: भेड़िए के आतंक के बाद अब तेंदुआ लोगों के लिए आफत बन गया है. सामने आए वीडियो में तेंदुआ गुस्से से लोगों पर हमला करता दिख रहा है.
बहराइच तेदुएं का अटैक!
हाइलाइट्स
- बहराइच में तेंदुए का आतंक, 4 लोग घायल.
- वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए.
- लोगों को सावधान रहने और रात में बाहर न निकलने की सलाह.
Bahraich News: यूपी के बहराइच का एक बड़ा हिस्सा कतर्नियाघाट वन जीव रेंज प्रभात अंतर्गत आता है. जहां पर आए दिन जंगली जीव के हमले की सूचना प्राप्त होती रहती है. अभी हाल फिलहाल में तेंदुए के हमले से कई घटनाएं हो चुकी है, जिसके बाद वन विभाग की टीम भी लगातार पकड़ने में कामयाबी हासिल कर रही है. लेकिन बावजूद इसके भी लगातार लेपर्ड और टाइगर के हमले देखने को मिल रहे हैं.
गुरुवार को तेंदुए के हमले में 4 लोग घायल हुए.जिस घटना का वीडियो भी अब तेजी से वायरल हो रहा है.
बहराइच में तेंदुए का आतंक!
सुबह शौच के लिए गए व्यक्ति पर तेंदुआ ने हमला कर दिया. व्यक्ति के शोर मचाने पर तेंदुआ एक घर में घुस गया. जहां पर उसने एक बालक के ऊपर हमला किया और फिर दूसरे घर में छिप गया. लोगों ने शोर मचाया. जिसके बाद तेंदुआ खेत की तरफ भागा और रास्ते में पुलिया के ऊपर खड़े एक एक युवक पर हमला कर पटक दिया.
इस पूरी घटना का वीडियो आसपास खड़े लोगों ने बना लिया. अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वन विभाग आ गया एक्शन में
घटना के बाद वन विभाग लगातार ग्रामीणों की सुरक्षा में लगी हुआ है. बहराइच डिस्ट्रिक्ट फारेस्ट ऑफिसर बी शिव शंकर ने बताया कि घटना के आस-पास एरिया में तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए जा रहे हैं. इसके साथ ही इस इलाके में जहां-जहां भी संदिग्ध है, वहां पर लाइट की व्यवस्था भी कराई जा रही है. ताकि घटनाएं न हो और इसके साथ ही लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें – भारत की वो मस्जिद, जिसके 17 गुंबद पर लगा है सोना ही सोना, क्यों कहते हैं शहीदों की बस्ती? ताजमहल से भी कनेक्शन!
उन्होंने कहा, ‘देर रात घर से बाहर न निकले. शौच के लिए खेतों में ना जाएं और सावधान रहें.’ घटना को लेकर ग्रामीण स्थानीय निवासी गोविंद ने बताया है गांव के ही रहने वाले लालता, चुना, रमाकांत, संदीप, पर तेंदुए ने हमला किया है. हमले में घायल लोगों को उपचार के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है.
Location :
Bahraich,Uttar Pradesh
First Published :
February 06, 2025, 13:33 IST
भागो...तेंदुआ आ गया! लोगों को बना रहा निशाना, शोर मचाया तो घुस गया घर में