Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 03, 2025, 11:08 IST
Mamta Kulkarni News: ममता कुलकर्णी को किन्नर अखाड़े का महामंडलेश्वर बनाने पर विवाद हुआ तो खूब सुर्खियों में रहीं. विवाद होने के बाद उन्हें इस पद से हटा दिया गया तब भी चर्चा में हैं. अब वह फिर खबरों में आ गई हैं...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- बिहार में अपने शो को लेकर ममता कुलकर्णी किया बड़ा खुलासा.
- तब तत्कालीन CM लालू यादव नहीं पहचानती थीं ममता कुलकर्णी.
- निजी टीवी चैनल के इंटरव्यू शो में ममता कुलकर्णी ने किये कई खुलासे.
पटना. मुझको राणा जी माफ करना, गलती मारे से हो गई…सलमान खान और शाहरुख खान की फिल्म ‘करण-अर्जुन’ का अभिनेत्री ममता कुलकर्णी पर फिल्माया गया यह गाना काफी हिट हुआ था. 1995 की इस फिल्म के रिलीज होने के समय बिहार में लालू प्रसाद यादव की सरकार थी और वह प्रदेश के मुख्यमंत्री थे. इसी दौरान सत्ताधारी खेमे के ‘राणा’ सरनेम वाले एक रसूखदार नेता की खूब चर्चा होती थी. वह लालू यादव के करीबी बताए जाते थे और वह सुर्खियों में हमेशा रहते थे. इसी दौर में चुपके-चुपके फिल्म एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी के बिहार आने की खबरें मीडिया रिपोर्ट में फैली. कहा गया कि पटना के एक नामी होटल में ममता कुलकर्णी का डांस प्रोग्राम आयोजित किया गया जिसकी फंडिंग करने को लेकर लालू यादव की टीम के कई नेताओं के नाम सामने आए थे. हालांकि तब ममता कुलकर्णी के बिहार आने और किसी भी तरह के डांस प्रोग्राम आयोजित करने को लेकर सत्ताधारी दल की ओर से साफ इनकार कर दिया गया था. लेकिन अब ममता कुलकर्णी ने खुद ही खुलासा किया है कि वह बिहार आईं थीं. ममता कुलकर्णी ने निजी चैनल के एक इंटरव्यू प्रोग्राम में तत्कालीन सीएम लालू प्रसाद यादव के नाम का भी जिक्र किया है.
दरअसल, ममता कुलकर्णी ने हाल ही में एक निजी टीवी चैनल के इंटरव्यू में बिहार और लालू प्रसाद यादव जी के बारे में बहुत कुछ कहा, ममता कुलकर्णी ने एक सवाल के जवाब में कहा, ”एक बार बिहार में प्रोग्राम करवाया गया तो उन्हें पता भी नहीं था बिहार कहां है, मुझे पता नहीं था कि लालू यादव कौन हैं”. ममता कुलकर्णी ने बताया कि जब वह बिहार गईं तो वहां इतनी अव्यवस्था थी कि उन्हें बस ये लग रहा था कि वे लोग वहां से कैसे निकल पाएं. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें नहीं पता था कि लालू प्रसाद यादव कौन है मगर उन्होंने मुझे राज्यसभा सीट ऑफर की थी.
लालू यादव को नहीं पहचानती थीं ममता
ममता कुलकर्णी ने बिहार के इस कार्यक्रम के बारे में कहा, जब वह वहां पहुंची, तो उन्हें वहां की स्थिति देखकर बहुत आश्चर्य हुआ. उन्होंने कहा कि वहां की स्थिति इतनी खराब थी कि उन्हें बस यही लग रहा था कि वह वहां से कैसे निकल पाएंगी. इसके अतिरिक्त ममता कुलकर्णी ने यह भी बताया कि उन्हें लालू प्रसाद यादव के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी, लेकिन उन्होंने उन्हें राज्यसभा सीट का ऑफर दिया था. जाहिर तौर पर यह एक दिलचस्प खुलासा है, जो ममता कुलकर्णी के राजनीतिक संबंधों के बारे में कुछ बताता है.
ममता कुलकर्णी के शब्दों से समझिये
ममता कुलकर्णी उस वक्त की कहानी को याद करते हुए कहने लगीं कि बिहार में उनका शो था. वे अपनी टीम के साथ फ्लाइट से बिहार पहुंचीं. टीम में उनकी हेयर डिजाइनर भी थी. डांसर थे. हेयर डिजाइनर ने कहा कि वो बॉब पिन लेना भूल गई है. इस पर उन्होंने ड्राइवर को बोला कि कोई शॉप होगा तो रोकना. ड्राइवर ने कहा कि हमें नहीं नहीं…इधर नहीं रुक सकते हैं. इस पर उन्होंने पूछा क्यों? तो वह (ड्राइवर) बोला इधर नक्सलाइट एरिया है.
ममता का दिल धक-धक क्यों करने लगा
इस इंटरव्यू में ममता कुलकर्णी ने कहा कि ड्राइवर ने जो बोला उसके बाद उनका दिल धक-धक करने लगा था. वे लोग होटल गए तो काफी ज्यादा अधिकारी थे. एके-47 लेकर 100 पुलिस वाले लेफ्ट में और 100 पुलिस वाले राइट में खड़े थे. वे लोग जब होटल के कमरे में गए तो काफी ज्यादा लोग भरे थे. कोई जगह नहीं बची थी. हर जगह आदमी बैठा था. ममता कुलकर्णी ने कहा कि शो के पहले चेंज करने के लिए भी जगह नहीं थी. होटल में पूरी अव्यवस्था थी.
ट्रैक शूट में ममता कुलकर्णी ने डांस किया
ममता कुलकर्णी ने बताया कि एक घंटे में शो भी था तो उन्होंने ट्रैक सूट में ही स्टेज पर दो गानों पर डांस किया. ममता कुलकर्णी ने आगे कहा कि शो के बाद वे लोग फ्लाइट का इंतजार कर रहे थे. सुबह सात बजे की फ्लाइट थी और सारे डांसर उनके रूम में उन्हें घेर कर बैठे थे. सब लोग डरे हुए थे और कह रहे थे कि हम लोग कहां फंस गए हैं. इसके बाद उन्होंने अपने सेक्रेटरी को फोन किया कि तुमको किसने कहा था बिहार में शो लेने के लिए? उन्होंने तब उसे डांटा. कहा कि तुम्हारे लिए पैसा जरूरी था यह तो देखना चाहिए था कि बिहार किधर आता है. मुझे नहीं पता था कि बिहार किधर से आता है. हम लोग कैसे-कैसे करके एयरपोर्ट गए थे.
सियासी ‘आग’ को ममता कुलकर्णी ने दी हवा
बता दें कि ममता कुलकर्णी ने संन्यास की दीक्षा ली थी और हाल में ही उनको किन्नर अखाड़े का महामंडलेश्वर बनाया गया था. इस निर्णय का जमकर विरोध हुआ और किन्नर अखाड़े में बड़ी कलह शुरू हो गई. इस पर विवाद बढ़ता देख ममता कुलकर्णी को पद से हटा दिया गया. हालांकि, अब वह फिर सुर्खियों में हैं और इस बार लालू यादव का नाम लेकर चर्चा में आ गई हैं. खास बात यह है कि आरजेडी की ओर से ममता कुलकर्णी के किसी भी तरह के पटना में प्रोग्राम से इनकार किया जाता रहा है. ऐसे में ममता कुलकर्णी के नये खुलासे से बिहार की राजनीति गर्म हो सकती है.
First Published :
February 03, 2025, 11:08 IST