Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 12, 2025, 10:47 IST
Maghi Purnima 2025: माघी पूर्णिमा के मौके पर पटना सिटी के विभिन्न गंगा घाटों पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया. श्रद्धालु पवित्र गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर भगवान विष्णु, माता महालक्ष्मी ...और पढ़ें
![माघी पूर्णिमा पर गंगा स्नान से मिलता है विशेष फल, प्रयागराज-पटना में उमड़ी भीड़ माघी पूर्णिमा पर गंगा स्नान से मिलता है विशेष फल, प्रयागराज-पटना में उमड़ी भीड़](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Maghi-Purnima-2-2025-02-0011b1d50197d1c14e5194620a74bcd6.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
माघी पूर्णिमा के अवसर गंगा नदी के किनारे श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गयी.
इनपुट- मनोज सिन्हा, कुमार प्रवीण
पटना. प्रयागराज महाकुंभ के 31वें दिन पांचवें स्नान पर्व माघी पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब प्रयागराज में उमड़ पड़ा है. हालात मौनी अमावस्या जैसे ही दिख रहे हैं. प्रयागराज के 10 किमी तक के दायरे में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा है. वहीं यूपी के प्रयागराज के साथ-साथ बिहार की राजधानी पटना समेत अन्य जिलों में भी माघी पूर्णिमा के अवसर गंगा नदी के किनारे श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गयी. माघी पूर्णिमा के मौके पर पटना सिटी के विभिन्न गंगा घाटों पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया. श्रद्धालु पवित्र गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर भगवान विष्णु, माता महालक्ष्मी और चंद्र देव की विशेष पूजा अर्चना में जुटे नजर आ रहे हैं.
पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक माघी पूर्णिमा गंगा स्नान का विशेष महत्व है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन गंगा स्नान करने और भगवान विष्णु और माता महालक्ष्मी की पूजा अर्चना करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. मान्यता यह भी है कि इस दिन गंगा स्नान करने से प्राणियों के सभी पाप धुल जाते हैं और उनमें एक नई चेतना का संचार होता है. माघी पूर्णिमा को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है.
पूर्णिया में श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़
आज माघी पूर्णिमा के मौके पर एक तरफ जहां करोड़ों लोग महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे हैं वहीं पूर्णिया के सौरा नदी तट पर भी माघी पूर्णिमा के मौके पर स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. सुबह से ही हजारों श्रद्धालु सिटी काली मंदिर स्थित सौरा नदी तट पर पहुंचे हैं. जहां वह नदी में स्नान कर कोसी मैया की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि और अपने परिवार के कल्याण की कामना कर रहे हैं.
आज स्नान का विशेष महत्व
स्थानीय नीलम देवी और संजू यादव ने कहा कि बहुत लोग आज कुंभ स्नान के लिए गए हुए हैं. वे लोग नहीं जा पाए तो वे लोग यहां सौरा नदी तट पर ही स्नान कर मां गंगे की पूजा आराधना कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यहां के भी नदी स्नान का काफी महत्व है.
Location :
Patna,Patna,Bihar
First Published :
February 12, 2025, 10:47 IST