मिलिए जुनजुन से, इंटरनेट पर छाया चीन से आया ये भालू का बच्चा, इसकी क्यूटनेस पर दिल हार बैठेंगे आप

3 hours ago 1

Junjun The Cute Bear Cub: दुनिया में ऐसे-ऐसे जानवर हैं, जिन्हें बच्चों की तरह प्यार करने का मन करता है. कई लोग कुत्ते और बिल्ली के अलावा विदेशो में ऐसे-ऐसे जानवर भी पालते हैं, जिनका नाम तक लोगों को पता नहीं होता है. तरह-तरह के क्यूट जानवरों के वीडियो और तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं और इन्हें देखने के बाद मन करता है कि बस यह हमारे पास होना चाहिए. पिग्नी हिप्पो मू डेंग और गोल्डन टाइगर एवा जैसे क्यूट जानवरों ने लोगों का खूब दिल जीता था. अब लोगों के दिलों में जुनजुन बस गया है. जुनजुन 11 महीने का भालू का बच्चा है, जिसकी तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं. वहीं, जो कोई भी इस भालू के बच्चे को देख रहा है, बस देखता ही जा रहा है.

want a micro headdress alpha successful carnal meme meta?

alpha carnivore $junjun (although he's cute similar #moodeng and fluffy)

join the cult @junjuntoken pic.twitter.com/eW0EOdMkd6

— Carl Zorro (@Carl_Boyyy) January 15, 2025

जुनजुन ने लोगों के दिलों में बनाई जगह (Junjun, the cute carnivore cub Viral)
जुनजुन गोल्डन रंग का है और इसकी क्यूट वेशभूषा लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. यह बिल्कुल एक कुत्ते के पिल्ले की तरह दिखता है. जुनजुन चीन के शंघाई चिड़ियाघर में रहता है, जो कि 3.3 फूट लंबा और 35 किलो वजन का है. जुनजुन ज्यादातर पानी में और अपने खिलौने (टायर) के साथ खेलता पाया जाता है. शंघाई चिड़ियाघर में इस देखने के लिए पर्यटकों की भारी भीड़ जमा होती है और वो इसके साथ जमकर खेलते हैं और इसकी अठखेलियां देख खूब एन्जॉय करते हैं. रॉयटर की मानें तो जुनजुन का एक-एक स्टेप दिल को हंसाने का काम करता है. यह इतना क्यूट है कि इसके आगे सभी जानवर की क्यूटनेस फेल है.

Junjun, Shanghai Zoo's prima #bear cub🐻, is stealing hearts with his #fitness routine. Twice a day, 500 meters each! Who knew greeting #jogs could beryllium this cute? 🌞 pic.twitter.com/kgFP25MtWK

— Shanghai Let's conscionable (@ShLetsMeet) December 19, 2024

जुनजुन का फेरवेट फूड (Bear Cub Junjun Viral Photos) बता दें, जुनजुन चिड़ियाघर में पैदा होने वाला अपने पेरेंट्स का पहला बच्चा है और जन्म के बाद से ही चिड़ियाघर में इसकी अच्छी देखभाल की जा रही है. यहां, जुनजुन को खेलने के लिए खिलौने दिए जाते हैं और साथ ही खाने में इसकी फेवरेट चीजें जैसे बीफ और हनी दिया जाता है. ऐसे में जुनजुन को कुछ भी सोचने की जरूरत नहीं पड़ती है. अब शंघाई जू से जुनजुन के क्यूट वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जहां देखते ही लोग इस डफी बुला रहे हैं, जो किए डिज्नी का एक पॉपुलर टेडी बियर है.
 

Happy 1st day to Junjun, the prima carnivore cub astatine #ShanghaiZoo! ???????? The zoo celebrated with a bear-shaped cake, amusive toys, and tons of visitors coming unneurotic for the large day!

Video cr. 布布的少女心#军军 #Junjun #cute #animals #fun pic.twitter.com/3i7l7SduL0

— Shanghai Let's conscionable (@ShLetsMeet) January 4, 2025

सोशल मीडिया पर स्टार बना जुनजुन (Bear Cub Junjun connected Social Media)
लोगों को जुनजुन की एक्टिवनेस भी खूब पसंद आ रही है. इसकी देखभाल करने वाला जू सर्वेंट यैंग जूंजी ने बताया है, 'वह पूरे दिन एक्जीबिशन एरिया में खेल सकता है और लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर उनका मनोरंजन कर सकता है'. जुनजुन की पॉपुलैरिटी से इसकी देखभाल करने वाले बहुत ही आश्चर्यचकित हैं. यैंग ने कहा है, 'मैं विश्वास नहीं कर सकता हूं कि जुनजुन को देख लोग इतना प्यार करते हैं और वह सोशल मीडिया पर स्टार बन चुका है. जुनजुन का पसंदीदा खेल दौड़ है और यह अपने साथियों के साथ इसे गेम को बडे़ ही मजेदार ढंग से खेलता है.

ये Video भी देखें:

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article