Last Updated:February 07, 2025, 05:01 IST
Muslim Voters: दिल्ली चुनाव के एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त का अनुमान है_ AXIS MY INDIA और टुडेज चाणक्य ने बीजेपी को क्रमशः 45-55 और 51 सीटें दी हैं. लेकिन सर्वे एजेंसी मैटराइज का अनुमान है कि बीजेपी को कांग्...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- AXIS MY INDIA के एग्जिट पोल में बीजेपी को 45-55 सीटें
- टुडेज चाणक्य का अनुमान बीजेपी को 51 सीटें मिल सकती हैं.
- लेकिन सबसे खास बात, कांग्रेस से ज्यादा मुस्लिम दे रहे बीजेपी को वोट
एग्जिट पोल करने वाली दो बड़ी एजेंसियों के पोल नतीजे सामने आए हैं. दोनों ही एजेंसियों ने दिल्ली में इस बार बीजेपी सरकार का अनुमान जताया है. AXIS MY INDIA के एग्जिट पोल के मुताबिक, दिल्ली में इस बार बीजेपी को 48 प्रतिशत वोटों के साथ 45-55 सीटें मिल सकती हैं जबकि 42 प्रतिशत वोट के साथ आम आदमी पार्टी को 15-25 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं दूसरी बड़ी सर्वे एजेंसी टुडेज चाणक्य ने भी करीब करीब यही अनुमान जताया है. इस सर्वे के मुताबिक, बीजेपी को 49 प्रतिशत वोटों के साथ 51 सीटें मिल सकती हैं जबकि आम आदमी पार्टी को 41 प्रतिशत वोट के साथ सिर्फ 19 सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है. लेकिन एक एजेंसी ने चौंकाने वाला दावा किया है. उसके मुताबिक, मुसलमानों को कांग्रेस से ज्यादा बीजेपी पसंद आ रही है.
सर्वे एजेंसी मैटराइज का अनुमान है कि मुस्लिम वोटरों को रुझान बीजेपी की तरफ पहले से अधिक हुआ है. दिल्ली में इस बार बीजेपी को कांग्रेस से ज्यादा मुसलामानों का वोट मिल सकता है. सर्वे के मुताबिक, दिल्ली के इन चुनावों में आम आदमी पार्टी अभी भी मुसलमानों की पहली पसंद बनी हुई है, उसे 67% मुस्लिम वोट मिल रहे हैं. जबकि दूसरे नंबर पर कांग्रेस नहीं बीजेपी है.
Chanakya Exit Poll: अरविंद केजरीवाल की नींद उड़ा देगा ये एग्जिट पोल, 2015 में लगाया था सटीक अनुमान
बीजेपी को 11 फीसदी मुस्लिमों का समर्थन
मैटराइज का अनुमान है कि इस बार बीजेपी को 11% मुसलमान वोट करते दिखे हैं जबकि कांग्रेस को सिर्फ 9% मुसलिम वोट का अनुमान जताया गया है. सर्वे के ये आंकड़े कितने सही हैं ये तो 8 तारीख को नतीजों के दिन ही पता चलेगा लेकिन इस अनुमान ने चौंका दिया है. यह यही अनुमान नतीजों में तब्दील होते हैं तो बीजेपी को पहली बार दिल्ली में इतना ज्यादा मुस्लिमों का समर्थन मिलता नजर आएगा. इसके पीछे की गणित ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी के एक बयान से आप समझ सकते हैं. उन्होंने दावा किया कि उन्होंने अपनी जिंदगी में पहली बार बीजेपी को वोट किया है.
ये हो सकती है वजह
इसके पीछे बीजेपी की योजनाएं भी हो सकती हैं. क्योंकि आम आदमी पार्टी जहां हर महिला को 2100 देने का वादा कर रही है, वहीं बीजेपी ने 2500 देने का वादा किया है, जिसने हर वर्ग की महिला को अपनी ओर खींचा है. इसके अलावा बिजली-पानी मुफ्त की योजना आगे भी चलने वाली है. दूसरा इस चुनाव में बीजेपी ने हिन्दू-मुसलिम कार्ड भी नहीं खेला. नेता बहुत संभलकर बोलते रहे. ऐसा भी पहली बार हुआ, जो एग्जिट पोल में नजर आता दिख रहा है.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 07, 2025, 05:01 IST