Last Updated:February 08, 2025, 13:06 IST
अरविंद केजरीवाल दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार गए हैं, उनकी पार्टी ने भी बहुत खराब प्रदर्शन किया है, जबकि कांग्रेस का तो खाता भी नहीं खुला है. एक तरफ इन पार्टियों के कार्यकर्ता मायूस होंगे, दूसरी तरफ सोशल मीडिया...और पढ़ें
!['मैंनू विदा करो!' केजरीवाल को मिली हार, मीम आर्मी ने ऐसे किया ट्रोल! 'मैंनू विदा करो!' केजरीवाल को मिली हार, मीम आर्मी ने ऐसे किया ट्रोल!](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/kejriwal-lost-delhi-election-2025-02-f494778eafcd777a977c7bd28342fa77.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
अरविंद केजरीवाल की हार के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स वायरल. (फोटो: Twitter/@AMIT_GUJJU)
हाइलाइट्स
- अरविंद केजरीवाल दिल्ली चुनाव में हारे
- कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला
- सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आई
दिल्ली में सत्ता परिवर्तन के संकेत साफ हो चुके हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे बता रहे हैं कि अबकी बार दिल्ली में बीजेपी की ही सरकार बनेगी. डेढ़ बजे दिन तक आम आदमी पार्टी को 23 सीटें मिलती नजर आ रही हैं, वहीं कांग्रेस के खाते में 0 सीट हैं. पर सबसे ज्यादा हैरानी की बात है कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal Lost) को हार का सामना करना पड़ा. एक तरफ जहां इन दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं में मायूसी है, वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर लोग इन पार्टियों को ट्रोल कर रहे हैं. बड़े ही मजेदार वीडियोज मीम के तौर पर पोस्ट किए जा रहे हैं.
Karma is laughing contiguous #DelhiElectionResults pic.twitter.com/e9ltq55uaQ
— Kashmiri Hindu (@BattaKashmiri) February 8, 2025
सबसे ज्यादा तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ट्रोल किया जा रहा है, क्योंकि वो पिछली दो बार से दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे और अब एक कद्दावर नेता बनकर उभरे हैं. एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के एक सीन पर केजरीवाल और अन्य विपक्षी दलों के नेताओं का चेहरा लगाकर केजरीवाल को ट्रोल किया जा रहा है.
Mandotary Video During Every Election#DelhiElectionResults pic.twitter.com/uDq3koQFSz
— Amit Kumar Sindhi (@AMIT_GUJJU) February 8, 2025
बीजेपी नेता तजिंदर बग्गा ने एक ट्वीट में केजरीवाल पर तंज कसते हुए ये ट्वीट किया है, जो समझदार हैं, वो उनके इशारे को समझ जाएंगे.
Kejriwal- Hey Siri play,O Daru Badnaam Kardiii…..
— Tajinder Bagga (@TajinderBagga) February 8, 2025
एक वीडियो में सुप्रिया श्रीनेत दिखाई दे रही हैं और उसके साथ दिखाया गया है कि 0 आने पर कांग्रेस इतनी खुश नजर आ रही है. इसके साथ लिखा गया है- “कांग्रेस वाले आर्यभट्ट को बहुत मानते हैं, इसी वजह से हमेशा 0 लाते हैं!”
कांग्रेस वाले आर्यभट्ट को बहुत मानते है इसी हमेशा 0 लाते है#DelhiElectionResults pic.twitter.com/hiifz9qdZC
— Kreately.in (@KreatelyMedia) February 8, 2025
ट्विटर यूजर @GaurangBhardwa1 ने एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें दिलजीत दोसांझ की फिल्म अमर सिंह चमकीला के गाने के एक सीन पर दिलजीत के चेहरे पर केजरीवाल का चेहरा लगा दिया गया है और लिखा गया है- “मैंनू विदा करो!”
अरविंद केजरीवाल भी हार गए#दिल्ली_विधानसभा#DelhiElectionResults pic.twitter.com/1H9uNRjWgZ
— Raja Babu (@GaurangBhardwa1) February 8, 2025
एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें केजरीवाल स्टेज पर कहते हैं कि मोदी जी को दूसरा जन्म लेना पड़ेगा, इस जन्म में वो उन्हें चुनाव में नहीं हरा सकते.
Arvind Kejriwal: ‘Modi ji volition request different commencement to decision me.’
Delhi 2025: Modi ji proves him incorrect successful this beingness itself. pic.twitter.com/DHwWuWKuyE
— BALA (@erbmjha) February 8, 2025
जबकि @desi_bhayo88 ट्विटर अकाउंट ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें ध्रुव राठी को भी ट्रोल किया.
First Published :
February 08, 2025, 13:06 IST
'मैंनू विदा करो!' केजरीवाल को मिली हार, मीम आर्मी ने ऐसे किया ट्रोल!