Agency:News18 Chhattisgarh
Last Updated:February 09, 2025, 07:29 IST
Chhattisgarh Weather: मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर ईरान और उसके आसपास मध्य क्षोभमंडल में चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण के रूप में सक्रिय है. इसके कारण हवा की दिशा में परिवर्तन हो रहा है. ज...और पढ़ें
छत्तीसगढ़ में बढ़ेगी ठंड से राहत, न्यूनतम तापमान में होगी वृद्धि.
छत्तीसगढ़ प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से ठंड का असर बना हुआ था. अब मौसम में बदलाव की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हवा की दिशा बदल रही है. जिससे न्यूनतम और अधिकतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, आगामी दिनों में प्रदेश के तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी. जिससे लोगों को ठंड से राहत मिलेगी.
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर ईरान और उसके आसपास मध्य क्षोभमंडल में चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण के रूप में सक्रिय है. इसके कारण हवा की दिशा में परिवर्तन हो रहा है. जिससे छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान अगले दो दिनों में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. इसके अलावा, अधिकतम तापमान में भी करीब 2 डिग्री की वृद्धि संभावित है.
9 फरवरी को शुष्क रहेगा मौसम
प्रदेश में 9 फरवरी को मौसम शुष्क रहने की संभावना है. बारिश या बादल छाने की कोई संभावना नहीं है, जिससे दिन में धूप खिली रहेगी और सुबह-शाम हल्की ठंड महसूस होगी.
बलरामपुर-रामानुजगंज सबसे ठंडा
8 फरवरी को छत्तीसगढ़ में सबसे अधिकतम तापमान बीजापुर में 33.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान बलरामपुर और रामानुजगंज में 5.6 डिग्री सेल्सियस रहा. प्रदेश के कई हिस्सों में सुबह और रात के समय ठंड का असर दिखा, लेकिन दिन में तापमान बढ़ा रहा.
अगले 4 दिनों में तापमान में बढ़ोतरी की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा. लेकिन उसके बाद अगले चार दिनों में तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि होने की संभावना है.
रायपुर का तापमान कैसा रहेगा
राजधानी रायपुर में 9 फरवरी को मौसम शुष्क रहेगा. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. ठंड में कमी आने से लोगों को राहत मिलेगी, लेकिन दिन में हल्की गर्मी का एहसास हो सकता है.
छत्तीसगढ़ के सभी संभागों में आज कैसा रहेगा तापमान?
बस्तर संभाग में न्यूनतम तापमान 10-14°C और अधिकतम 30-34°C के बीच रहने की संभावना है, जहां बीजापुर में सबसे अधिक तापमान दर्ज हो सकता है. सरगुजा संभाग में न्यूनतम तापमान 6-10°C और अधिकतम 26-30°C के आसपास रहेगा. जिसमें बलरामपुर और रामानुजगंज सबसे ठंडे स्थान हो सकते हैं. रायपुर संभाग में न्यूनतम तापमान 17-21°C और अधिकतम 31-34°C रहने का अनुमान है. वहीं बिलासपुर संभाग में यह 12-16°C न्यूनतम और 28-32°C अधिकतम के बीच रहेगा. जिससे ठंड में हल्की कमी आएगी. दुर्ग संभाग में न्यूनतम 14-18°C और अधिकतम 30-33°C तक जा सकता है, जिससे दिन में हल्की गर्मी महसूस होगी. रायगढ़ संभाग में न्यूनतम तापमान 13-17°C और अधिकतम 29-32°C रहने की संभावना है, जहां मौसम शुष्क और साफ बना रहेगा.
Location :
Bilaspur,Bilaspur,Chhattisgarh
First Published :
February 09, 2025, 07:29 IST
मौसम में बदलाव, पश्चिमी विक्षोभ से बढ़ेंगे तापमान, 9 फरवरी से रहेगा शुष्क