Agency:Local18
Last Updated:February 04, 2025, 09:57 IST
Dairy Farming Success Story: भावनगर जिले के मालपरा गांव के पशुपालक को सर्वश्रेष्ठ पशुपालक का पुरस्कार मिला है. उन्होंने एक गाय से पशुपालन बिजनेस की शुरुआत की थी. आज उनके पास 15 गायें हैं और सालाना औसतन 10 लाख क...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- भावनगर के पशुपालक ने 1 गाय से बिजनेस शुरू किया.
- अब उनके पास 15 गायें हैं और सालाना 10 लाख की आय होती है.
- सर्वश्रेष्ठ पशुपालक का पुरस्कार भी मिला है.
भावनगर: गुजरात के भावनगर जिले के वल्लभीपुर तालुका के मालपरा गांव में रहने वाले पशुपालक ने सिर्फ एक गाय से पशुपालन का बिजनेस शुरू किया था. अब उनके पास 15 गायें हैं. खास बात यह है कि यह पशुपालक अपनी गायों की अलग तरीके से देखभाल करते हैं, जिसमें ऋतु के अनुसार पशुओं के रहने की व्यवस्था करते हैं. गर्मियों में गर्मी से बचाने के लिए फोगर, फव्वारे, पंखे लगाए जाते हैं. सर्दियों में पशुओं को ठंड से बचाने के लिए आड़श लगाए जाते हैं. पशुपालक को सर्वश्रेष्ठ पशुपालक का पुरस्कार भी मिला है.
सालाना 10,00,000 रुपये की कमाई हो रही
इसके अलावा, दिन में पशुओं को समय पर पानी, चारा दिया जाता है और समय पर उन्हें नहलाया भी जाता है, जिससे पशुओं में होने वाली विभिन्न बीमारियों से बचा जा सके. साथ ही पशुशाला में भी नीचे आरसीसी की व्यवस्था की गई है. पशुओं के पीने के पानी की अलग से व्यवस्था की गई है. चारा और खुराक देने के लिए अलग से व्यवस्था की गई है. पशुपालक के अनुसार, दूध और घी बेचकर सालाना औसतन 10,00,000 रुपये की कमाई हो रही है.
लोकल 18 से बात करते हुए पशुपालक चोसला करणभाई ने बताया, “मैंने 12वीं तक पढ़ाई की है. इसके बाद आईटीआई का कोर्स भी किया है. पिछले तीन-चार साल से पशुपालन से जुड़ा हुआ हूं. मेरे बड़े भाई जगदीशभाई को सर्वश्रेष्ठ पशुपालक का पुरस्कार मिला था. अन्य बिजनेसों की तुलना में पशुपालन में नकद आय और अच्छी कमाई होने के कारण पशुपालन का बिजनेस शुरू किया. जब पशुपालन शुरू किया था, तब सिर्फ एक गाय थी. आज 15 गायें हैं.”
इस दरगाह के लोग बोले बकरे और मुर्गे की बलि देंगे, फोटो वायरल होते ही बवाल, एक्शन में कलेक्टर
उन्होंने आगे बताया कि इन पशुओं से रोजाना 90 से 95 लीटर के आसपास दूध होता है. यहां सर्वोत्कृष्ट मंडली में दूध जमा किया जाता है. फिलहाल गाय के दूध में फैट 4 से 6 फैट तक आता है. प्रति लीटर की कीमत 45 रुपये से 55 रुपये मिलती है. सुबह दुहने के समय खुराक दी जाती है. इसके बाद चारा दिया जाता है. फिर 10:00 बजे पशुओं को पानी पिलाया जाता है. इसके बाद दोपहर तक उन्हें हरा चारा खाने के लिए दिया जाता है. दूध बेचकर अनुमानित 1,00,000 रुपये से अधिक की कमाई होती है. औसतन सालाना 10,00,000 रुपये से अधिक की आय होती है.
First Published :
February 04, 2025, 09:57 IST
यकीन नहीं होगा! इस बंदे ने 1 गाय से शुरू किया बिजनेस,आज हैं 15, कमा रहा 10 लाख