Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 06, 2025, 14:10 IST
Chitrakoot News: चित्रकूट के भरकुर्रा गांव में शादी से पहले बड़े देव बाबा के मंदिर में जानवर की बलि दी जाती है, अन्यथा परिवार में पागलपन का डर रहता है. ग्रामीण इसे आस्था मानते हैं. खासतौर पर जब बेटी की शादी हो...और पढ़ें
फोटो
हाइलाइट्स
- भरकुर्रा गांव में शादी से पहले जानवर की बलि दी जाती है.
- बिना बलि के परिवार में पागलपन का डर रहता है.
- ग्रामीण इसे आस्था मानते हैं और परंपरा निभाते हैं.
चित्रकूट: चित्रकूट जनपद के एक गांव की ऐसी मान्यता है, जो सुनने में जितनी रहस्यमयी है, उतनी ही चौंकाने वाली भी. इस गांव में किसी भी मांगलिक कार्य खासकर शादी-ब्याह जैसे शुभ अवसरों से पहले एक विशेष परंपरा निभाई जाती है. स्थानीय मान्यता के अनुसार बड़े देव बाबा के मंदिर में बेजुबान जानवर की बलि दिए बिना कोई भी शुभ कार्य करना अशुभ माना जाता है.
बिना बलि से पागलपन होने का डर
हम बात कर रहे हैं चित्रकूट के भरकुर्रा गांव की जहां के बुजुर्गों और स्थानीय निवासियों का मानना है कि यदि कोई व्यक्ति इस परंपरा की अनदेखी करता है, तो उसके परिवार के साथ या तो कोई अप्रिय घटना घट जाती है या परिवार के सदस्य मानसिक समस्याओं से ग्रस्त होकर पागल हो जाते हैं. इस लिए आज भी इस गांव में लोग कोई शुभ कार्य करने से पहले बेजुबान जानवर की बलि देते हैं.
ग्रामीणों ने कही ये बात
ग्रामीण कमलेश ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि यह परंपरा कई पीढ़ियों से चली आ रही है. जब भी किसी घर में शादी होती है, तो पहले बड़े देव बाबा के स्थान पर बलि दी जाती है. खासतौर पर जब बेटी की शादी होती है और वह विदा होकर पहली बार अपने ससुराल जाती है, तो उसके बाद ‘दहिनवारा’ के रूप में बलि चढ़ाई जाती है. कमलेश ने आगे बताया कि एक बार गांव में एक बारात बिना बलि दिए आई थी. उस बारात में किसी ने बड़े देव बाबा की परंपरा का पालन नहीं किया था. इसके बाद कथित तौर पर बारात में आए कई लोग पागल हो गए थे.
आस्था का स्थान
ग्रामीणों का यह भी कहना है कि बड़े देव बाबा न केवल गांव की रक्षा करते हैं, बल्कि जो भी उनसे सच्चे मन से प्रार्थना करता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. भरकुर्रा गांव के लोग आज भी इस परंपरा को पूरी आस्था के साथ निभाते हैं. हालांकि बदलते वक्त के साथ कई लोग इस प्रथा को अंधविश्वास मानते हुए इसे समाप्त करने की बात भी करते है.
Location :
Chitrakoot,Uttar Pradesh
First Published :
February 06, 2025, 14:10 IST
यूपी के इस गांव में है अनोखी परंपरा, शादी से पहले करना होता है ये काम, वरना...