Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 06, 2025, 15:18 IST
Agricultural-Equipment : कृषि विभाग ने किसानों को 40% से 80% अनुदान पर आधुनिक कृषि यंत्र देने की योजना शुरू की है. किसान agridarsan.up.gov.in पर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं. चयनित किसानों को अनुदान के साथ यंत्र म...और पढ़ें
title=सब्सिडी पर मिलेंगे आधुनिक कृषि यंत्र, ऐसे करें ऑनलाइन बुकिंग
/>
सब्सिडी पर मिलेंगे आधुनिक कृषि यंत्र, ऐसे करें ऑनलाइन बुकिंग
हाइलाइट्स
- यूपी के किसानों को 40% से 80% सब्सिडी पर कृषि यंत्र मिलेंगे.
- किसान agridarsan.up.gov.in पर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं.
- चयनित किसानों को अनुदान के साथ यंत्र मिलेगा.
अंजू/रामपुर: किसान भाइयों को कृषि विभाग ने आधुनिक कृषि यंत्रों पर अनुदान देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. अगर आप भी सब्सिडी पर कृषि उपकरण लेना चाहते हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है.
इस योजना के तहत किसानों को रोटावेटर, स्ट्रारीपर, किसान ड्रोन, सुपर सीडर, बेलिंग मशीन, कल्टीवेटर, पावर ऑपरेटेड चाफ कटर जैसे कई कृषि यंत्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इन पर 40% से 80% तक अनुदान दिया जाएगा. इससे किसानों को खेती में आधुनिक तकनीकों का लाभ मिलेगा और उनकी मेहनत भी कम होगी.
कृषि उपनिदेशक शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि किसान भाइयों को agridarsan.up.gov.in पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी. बुकिंग के दौरान अपनी पसंद के कृषि यंत्र का चयन करें और ई-लॉटरी प्रक्रिया के तहत आवेदन करें. यदि चयन हो जाता है, तो किसान को अनुदान के साथ यह यंत्र मिलेगा.
अगर किसी किसान का नाम ई-लॉटरी में नहीं आता, तो उसकी जमानत राशि पूरी तरह वापस कर दी जाएगी. दस हजार एक रुपये से एक लाख रुपये तक के यंत्रों के लिए ढाई हजार रुपये और एक लाख रुपये से ज्यादा के यंत्रों के लिए पांच हजार रुपये जमानत राशि रखी गई है.
कृषि उपनिदेशक ने कहा कि अंतिम समय का इंतजार न करें और जल्द से जल्द आवेदन करें. इस योजना का लाभ उठाकर किसान अपनी खेती को और उन्नत बना सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए agridarsan.up.gov.in पोर्टल पर विजिट करें.
Location :
Rampur,Uttar Pradesh
First Published :
February 06, 2025, 15:18 IST
यूपी के किसानों के लिए मौका, 80% सब्सिडी पर मिल रहे कृषि उपकरण