Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 02, 2025, 06:04 IST
Sultanpur News: यूपी के सुलतानपुर जनपद के गांवों में स्वरोजगार की इकाइयां स्थापित करने वाले ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया जाएगा. इसके साथ ही 6000 रुपए के साथ ही एक प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा. इसके...और पढ़ें
ग्रामीण क्षेत्र में निर्मित उत्पाद
हाइलाइट्स
- ग्राम प्रधानों को 6000 रुपए का पुरस्कार मिलेगा.
- स्वरोजगार इकाइयां स्थापित करने वाले प्रधान होंगे सम्मानित.
- सुलतानपुर में आवेदन प्रक्रिया शुरू.
सुलतानपुर: उत्तर प्रदेश में स्वरोजगार को बढ़ावा देने वाले ग्राम प्रधानों के लिए खुश करने वाली खबर है. दरअसल स्वरोजगार की ओर लोग बढ़ सकें. इसके लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. ऐसे में उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा पिछले कुछ वर्षों में जिन लोगों ने खादी ग्रामोद्योग की इकाइयां स्थापित कर रोजगार का सृजन किया है. खासकर ग्रामीण इलाकों में, उस गांव के ग्राम प्रधान को 6000 पुरस्कार के रूप में दिए जाने का प्रावधान किया गया है.
इसके लिए सुलतानपुर जिला ग्रामोद्योग कार्यालय में आवेदन किया जाना है, तो आईए जानते हैं. इसके लिए कौन-कौन से लोग पात्र होंगे और आवेदन करने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे.
इस तरह होगा चयन
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राम सुरेश यादव ने लोकल 18 से बातचीत के दौरान बताया कि सुलतानपुर जिले के प्रत्येक विकासखंड में उन 2 ग्राम प्रधानों का चयन किया जाएगा, जिन्होंने अपने गांव में स्वरोजगार की इकाइयां स्थापित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. इसके लिए मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया जाएगा, जो चयन में सहयोग करेगी.
मिलेगी इतनी धनराशि
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया कि जिन ग्राम प्रधानों का चयन किया जाएगा. उनको पुरस्कार के रूप में 6000 रुपए की धनराशि, एक अंगवस्त्र और खादी बोर्ड के लोगों से बनाया हुआ एक प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा. इस पुरस्कार का उद्देश्य रोजगार की इकाइयों को स्थापित करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करना है. ताकि ग्रामीण क्षेत्र में भी रोजगार का सृजन किया जा सके.
यहां करें आवेदन
जिन गांवों में खादी ग्रामोद्योग की कइयां स्थापित हुई हैं. वह वर्ष 2024-25 में पुरस्कार के पात्र होंगे. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शून्य है. बल्कि इसमें पिछले 5 वर्षों में विकासखंड के जिन गांवों में खादी ग्राम उद्योग की कार्य अधिक संख्या में स्थापित की गई हैं और सुचारू से संचालित हैं. उनका चयन मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता वाली कमेटी द्वारा किया जाएगा. चयन करने के पश्चात पुरस्कार विजेताओं को सूचित कर उनसे आवश्यक कागज कार्यालय में जमा कराए जाएंगे. इसके पश्चात उनको जनपद स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मानित किया जाएगा.
Location :
Sultanpur,Uttar Pradesh
First Published :
February 02, 2025, 06:04 IST
यूपी में ग्राम प्रधानों को बंपर तोहफा, 6000 रुपए देकर किया जाएगा सम्मानित