Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 02, 2025, 08:18 IST
Saharanpur Tomato Cultivation: यूपी में सहारनपुर के किसान मंयक सिंह सरकारी नौकरी छोड़ चुके हैं. इसके साथ ही वह पॉलीहाउस भी बनाए हैं. यहां वह 11000 पेड़ लगाकर टमाटर का अच्छा उत्पादन कर रहे हैं. इससे वह बढ़िया कम...और पढ़ें
टमाटर के पेड़ को अच्छी ऊंचाई दे मयंक ले रहे अच्छा उत्पादन
हाइलाइट्स
- मयंक सिंह ने सरकारी नौकरी छोड़कर टमाटर की खेती शुरू की.
- पॉलीहाउस में 10 फीट ऊंचे टमाटर के पेड़ उगाए.
- 11000 पेड़ लगाकर टमाटर का अच्छा उत्पादन कर रहे हैं.
सहारनपुर: यूपी में सहारनपुर के किसान विभिन्न प्रकार की खेती करना काफी पसंद करते हैं. टमाटर की खेती के लिए सहारनपुर का तापमान घटता बढ़ता रहता है, जिस कारण टमाटर के पेड़ की ऊंचाई काफी कम रह जाती है. उसी के हिसाब से वह फल भी काम दे पता है, लेकिन सहारनपुर के कस्बा नागल के गांव दगडौली के रहने वाले किसान मयंक सिंह ने 12 महीने टमाटर की फसल लेने के लिए पॉलीहाउस लगाया है.
मयंक सिंह अपनी 5 सरकारी नौकरी छोड़कर परंपरागत और कुछ अलग तरह की खेती कर अपनी एक अलग पहचान बना रहे हैं. उन्होंने अपने एक एकड़ खेत में पॉलीहाउस लगाकर पहली बार टमाटर की खेती शुरू की है, जिसका उनको अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. पॉलीहाउस में मयंक ने टमाटर की नामधारी 42-66 वैरायटी को लगाया है. टमाटर के पेड़ों की ग्रोथ को बढ़ाने और उनसे अच्छी फ्रुटिंग लेने के लिए पुरानी तकनीक का इस्तेमाल किया है.
10 फीट ऊंचे हैं टमाटर के पेड़
वह अपने टमाटर के पेड़ों की नीचे से कटिंग कर रहे हैं जिससे कि पेड़ पर भार न बढ़े और वह अपनी अच्छी हाइट ले सके. मयंक सिंह के पॉलीहाउस में टमाटर के एक पेड़ की हइट की अगर बात करें तो वह 10 फीट से ऊंचा है. मयंक सिंह बताते हैं कि एक पेड़ से आसानी से 10 किलो टमाटर होगा. मार्च में पूरी तरीके से टमाटर मार्केट में जाने लगेगा. वहीं, मयंक सिंह द्वारा लगाए गए टमाटर की क्वालिटी काफी अच्छी है.उनको उम्मीद है कि उनको इसके दाम भी काफी अच्छे मिलेंगे.
टमाटर की खेती से हो रहा अच्छा उत्पादन
किसान मयंक सिंह ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि वह सहारनपुर के गांव दगडौली में रहकर खेती कर रहे हैं. उन्होंने पहली बार टमाटर की खेती शुरू की ही. उन्होंने अपने 1 एकड़ खेत में पॉलीहाउस लगाकर हाइब्रिड टमाटर की नामधारी 42-66 वैरायटी लगाई है. जिसका उनको अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है. जहां अच्छे से फ्रुटिंग आ रही है.
सरकारी नौकरी छोड़कर शुरू की खेती
किसान मयंक सिंह बताते हैं कि उन्होंने मैथ से M.Sc किया है. वह पहले सरकारी नौकरी की तलाश में थे. सरकारी नौकरी भी मिली, लेकिन उस नौकरी को छोड़कर उन्होंने अपनी परंपरागत खेती को करना पसंद किया. मयंक सिंह बताते हैं कि कोविड के समय जब सब कुछ डिस्टर्ब हो चुका था. तब उनके मन में कुछ अलग प्रकार की खेती करने का विचार आया था. इसलिए उन्होंने नौकरी छोड़कर सब्जी की खेती करना शुरू किया. मयंक सिंह ने टमाटर के लगभग 11000 पेड़ अपने पॉलीहाउस में लगाए हैं. टमाटर की खेती में वह देसी खाद का इस्तेमाल करते हैं.
Location :
Saharanpur,Uttar Pradesh
First Published :
February 02, 2025, 08:18 IST
सरकारी नौकरी छोड़ी, टमाटर के लगाए 11000 पौधे, अब हो रही छप्परफाड़ कमाई