यूपी में नए पश्चिमी विक्षोभ से 2 दिन होगी झमाझम बारिश, फिर बढ़ेगी ठंड

3 hours ago 1

Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:February 01, 2025, 05:36 IST

UP Weather Alert: बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया की 3 फरवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा. जिसके कारण थोड़े बादलों की आवाजाही यूपी के कुछ शहरों म...और पढ़ें

यूपी में नए पश्चिमी विक्षोभ से 2 दिन होगी झमाझम बारिश, फिर बढ़ेगी ठंड

यूपी में बदला बादलों का रूख

हाइलाइट्स

  • यूपी में 3-5 फरवरी को हल्की बारिश की संभावना.
  • उत्तर-पश्चिम भारत में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय.
  • अयोध्या में सबसे कम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस.

वाराणसी: फरवरी महीने की शुरुआत हो गई है और इस महीने की शुरुआत के साथ उत्तर भारत समेत यूपी में मौसम तेजी से बदल रहा है. ऐसे में बादलों ने भी अपना रुख बदला है. वहीं, फरवरी के शुरुआत के साथ ही बरसने वाले बादलों ने अपना रास्ता बदल लिया है. IMD की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक फरवरी महीने में अब सिर्फ 2 दिन यानी 3 से 5 फरवरी के बीच हल्की बारिश का अनुमान है.

IMD की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक 1 फरवरी को यूपी के अलग-अलग स्थानों पर सुबह के समय घना कोहरा दिखाई देगा. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को सहारनपुर, मुज्जफरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, बदायूं, बरेली, रामपुर, शाहजहांपुर, पीलीभीत, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, अयोध्या, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर में कहीं ज्यादा तो कहीं कम कोहरा दिखाई देगा.

शहरतापमान अधिकतम/न्यूनतमAQI
लखनऊ27.0/9.8365
आगरा26.0/10.486
कानपुर26.8/8.0179
मेरठ25.0/8.5168
वाराणसी28.0/11.0103

(नोट – यह आंकड़ा शुक्रवार का है)

3 फरवरी से बारिश के आसार

इसके बाद 2 फरवरी को यूपी में मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान कहीं-कहीं हल्का कोहरा दिखाई दे सकता है. वहीं, 3 फरवरी को यूपी में बारिश की संभावना है. 4 फरवरी को भी गरज चमक के साथ यूपी के कुछ जिलों में बौछारें पड़ सकती है.

दो पश्चिमी विक्षोभ बरसायेंगे पानी

बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया की 3 फरवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा. जिसके कारण थोड़े बादलों की आवाजाही यूपी के कुछ शहरों में भी दिखेगी और हल्की बारिश का भी अनुमान है. हालांकि इस दौरान तापमान में कोई खास बदलाव के आसार नहीं है.

अयोध्या रहा सबसे ठंडा

यूपी के लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को यूपी में सबसे कम तापमान अयोध्या में रिकॉर्ड किया गया. यहां न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, प्रयागराज में सबसे ज्यादा तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस रहा. वाराणसी, लखनऊ और प्रयागराज में भी तापमान इसी के आस पास रिकॉर्ड किया गया.

Location :

Varanasi,Uttar Pradesh

First Published :

February 01, 2025, 05:36 IST

homeuttar-pradesh

यूपी में नए पश्चिमी विक्षोभ से 2 दिन होगी झमाझम बारिश, फिर बढ़ेगी ठंड

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article