Last Updated:January 11, 2025, 20:49 IST
Jalor News: जालोर के बागोड़ा कस्बे की संगीता सोलंकी ने राजस्थान क्रिकेट टीम में चयनित होकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है. 29 जनवरी से उदयपुर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय टूर्नामेंट में राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करेगी. सीमित संसाधनों के बावजूद संगीता...और पढ़ें
जालोर. राजस्थान के जालोर स्थित बागोड़ा कस्बे की बेटी संगीता सोलंकी ने क्रिकेट में अपना परचम लहराकर जिले का नाम रोशन किया है. संगीता का चयन राजस्थान क्रिकेट टीम में हुआ है और वह 29 जनवरी से उदयपुर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय टूर्नामेंट में टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी. संगीता का यह सफर मेहनत और लगन से भरा रहा है. उनके पिता रड़माराम कार वॉशिंग का काम करते हैं, जबकि मां गृहिणी है. सीमित संसाधनों के बावजूद, संगीता ने अपने सपनों को पूरा करने के लिए निरंतर प्रयास किया. वह बागोड़ा की पहली ऐसी क्रिकेट खिलाड़ी हैं, जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी जगह बनाई है.
शानदार प्रदर्शन से बनाई पहचान
संगीता के पूर्व कोच हरीराम बुरड़क ने बताया कि वह पिछले चार वर्षों से स्कूली खेलों में राज्य स्तर पर चयनित होती रही है. राजस्थान क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय ट्रायल्स में भी उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. बागोड़ा से खेलते हुए उन्होंने दो बार राज्य स्तर पर भी अपनी जगह बनाई. इस साल आयोजित राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में उन्होंने सीकर जिले की टीम के लिए फाइनल तक शानदार प्रदर्शन किया. उनके इस प्रदर्शन ने राजस्थान क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा.
सपनों की उड़ान को मिली नई ऊंचाई
संगीता ने अपने चयन पर कहा कि यह उनके लिए गर्व और खुशी का पल है. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और कोच को दिया, जिन्होंने हमेशा उनका समर्थन किया. संगीता का मानना है कि कड़ी मेहनत और लगन से किसी भी मंजिल को पाया जा सकता है.
बागोडा गांव में है खुशी की लहर
संगीता के चयन से बागोड़ा और आसपास के क्षेत्र में खुशी की लहर है. ग्रामीणों और उनके परिजनों ने मिठाइयां बांटकर इस उपलब्धि का जश्न मनाया. स्थानीय लोगों का कहना है कि संगीता ने यह साबित कर दिया कि मेहनत करने वालो की हार नहीं होती. साथ ही लोगों ने सुनीता को सुनहरे भविष्य की शुभकामनांए दी.