Last Updated:January 11, 2025, 20:15 IST
GRP Latest News: पड़ोसी देश बांग्लादेश में जबसे राजनीतिक उथल-पुथल मची है, उस वक्त से सीमा पर सुरक्षा सख्त कर दी गई है. इसके बावजूद बांग्लादेशी घुसपैठियो भारतीय सीमा में प्रवेश कर जा रहे हैं.
अगरतला. पड़ोसी देश बांग्लादेश में हालात खराब हैं. राजनीतिक अस्थिरता के बीच हिंसा का दौर लगातार जारी है. कत्लेआम के डर से अपनी जान बचाने के लिए लोग भारत की तरफ भाग रहे हैं. इसे देखते हुए बांग्लादेश की सीमा से लगते इलाकों में सुरक्षा काफी सख्त कर दी गई है. इसके बावजूद बांग्लादेशी बिना वैलिड डॉक्यूमेंट के सीमा पार कर जा रहे हैं. एक बार फिर से ऐसा ही मामला सामने आया है. चार संदिग्ध लोग रात में रेलवे स्टेशन पर टहल रहे थे. राजकीय रेल पुलिस यानी GRP के जवान गश्त पर थे. जवानों की नजर जब इन चारों पर पड़ी तो उन्हें संदेह हुआ. पास जाकर जब उनसे पूछताछ की तो उनकी हालत खराब हो गई. कुछ ही मिनटों में पता चल गया कि वे लोग बॉर्डर क्रॉस कर गैरकानूनी तरीके से भारत में प्रवेश किया है. इसके तत्काल बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.