Last Updated:February 03, 2025, 08:24 IST
Indian Railway- किसी समय रेल मंत्रालय से नेता ट्रेनों का स्टॉपेज अपने क्षेत्र में करवाने की मांग करते थे. लेकिन आजकल स्टॉपेज के लिए डिमांड नहीं करते हैं, बल्कि एक खास ट्रेन चलाने पर जोर दे रहे हैं. वो भी एक-द...और पढ़ें
नई दिल्ली. रेल मंत्रालय में आजकल नेता एक खास ट्रेन की डिमांड के लिए चक्कर लगा रहे हैं. इसके लिए वे सीधा रेल मंत्री से मुलाकात कर रहे हैं. जुगाड़ लगाते हैं और पाने के लिए तरह तरह के तर्क देते हैं. इनकी ऐसी डिमांड है कि रेल मंत्री भी इसे पूरा नहीं कर पा रहे हैं. आइए जानें ये कौन सी ट्रेन हैं? जिनके लिए इतनी मारामारी मची है.
मौजूदा समय सेमी हाईस्पीड ट्रेन यानी वंदेभारत सबसे पसंदीदा ट्रेन बन चुकी है. देश के ज्यादातर राज्यों में 136 रूटों पर ट्रेन चल रही हैं. यही वजह है कि तमाम रूटों पर चलने वाली इस ट्रेन की आक्यूपेंसी रेट 100 फीसदी से ज्यादा है.जल्द ही इसका स्लीपर वर्जन भी आम लोगों के लिए चलने वाला है.
वंदेभारत के लिए मारामारी
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि उनके पास आने वाले नेताओं की सबसे ज्यादा डिमांड वंदेभारत एक्सप्रेस की है. इस ट्रेन को अपने अपने क्षेत्र में चलवाना चाहते हैं. खास बात यह है कि उनकी डिमांड एक ट्रेन के लिए नहीं बल्कि चार-पांच ट्रेनों की रहती है. डिमांड करने वाले राज्यों में ज्यादातर राज्य के नेता शामिल हैं. चूंकि वंदेभारत एक्सप्रेसे का प्रोडक्शन सीमित है, इसलिए उनकी चार से पांच ट्रेनों की डिमांड पूरी नहीं हो पाती है. पूर्व में ज्यादातर नेता अपने-अपने क्षेत्र में ट्रेनों के स्टापेज के लिए मंत्रालय आते थे, लेकिन अब पूरी ट्रेन की डिमांड कर रहे हैं.
इसलिए बढ़ाया जा रहा है वंदेभारत का प्रोडक्शन
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया वंदेभारत की डिमांड को देखते हुए इसका प्रोडक्शन तेजी से बढ़ाया जा रहा है. चार श्रेणियों की 350 वंदेभारत के प्रोडक्शन के लिए बजट की स्वीकृति मिल गयी है. इसमें चार श्रेणियों की वंदेभारत स्लीपर-चेयर कार,अमृतभारत और नमोभारत शामिल हैं. इनका निर्माण जल्द शुरू कर दिया जाएगा.
तीन साल में संख्या 500 के करीब
बजट में स्वीकृति 350 वंदेभारत को निर्माण अगले तीन सालों में पूरा कर लिया जाएगा. उनमें अमृत भारत की 100 ट्रेनें, नमो भारत की 50 ट्रेनें और 200 वंदेभारत (स्लीपर और चेयरकार) शामिल हैं. वहीं मौजूदा समय 70 के करीब वंदेभारत दौड़ रही हैं. पूर्व बजट में भी इस श्रेणी की ट्रेनों की घोषणा की जा चुकी है. इस तरह तीन सालों में वंदेभारत ट्रेनों का बेड़ा 500 के करीब पहुंच जाएगा.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 03, 2025, 08:24 IST