Agency:News18 Bihar
Last Updated:January 24, 2025, 13:03 IST
Indian Railway News: प्रयागराज में महाकुंभ मेला परवान पर है. इसको लेकर रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रही है. 29 जनवरी को मौनी अमावस्या को लेकर महाकुंभ में शाही स्नान को लेकर लोगों की भीड़ उमड़ेगी. इस ब...और पढ़ें
यहां चेक करिए टाइमिंग और डिटेल
जमुई. 29 जनवरी को मौनी अमावस्या है और 3 फरवरी को बसंत पंचमी है. इन दोनों तिथियों पर प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ में लोगों की भारी भीड़ उमड़ेगी. एक तरफ जहां इसको लेकर रेलवे के द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ रेलवे ने ट्रेनों पर अत्यधिक दबाव के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. रेलवे के द्वारा चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों पर पड़ रहे अत्यधिक दबाव के कारण लंबी दूरी की ट्रेनों को कई अलग-अलग दिनों में रद्द किया गया है.
साथ ही कई ट्रेनों को विलंब से भी चलाया जाएगा. इस कारण जहां एक तरफ प्रयागराज जाने वाले रेल यात्रियों को सहूलियत मिलेगी, तो वही दूसरी लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को परेशानी का भी सामना करना पड़ सकता है. रेलवे ने जिन ट्रेनों को रद्द किया है, उसका परिचालन किउल-जसीडीह रेलखंड से होकर किया जाता है.
रेलवे में इन दो ट्रेनों को कर दिया है रद्द
आसनसोल रेल मंडल के मुख्य संपर्क अधिकारी दीप्तिमय दत्त ने बताया कि महाकुंभ को लेकर रेलवे ने 29 जनवरी तथा उसके आस-पास की तिथियों के कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव कर दिया है. इसके साथ ही कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. उन्होंने बताया कि इसको लेकर हावड़ा-नई दिल्ली मुख्य रेल लाइन पर चलाई जाने वाली एक जोड़ी ट्रेन को रद्द किया है. आसनसोल रेल मंडल के मुख्य संपर्क अधिकारी ने बताया कि रेलवे ने ट्रेन संख्या-22466 तथा 22465 आनंद विहार-मधुपुर-आनंद विहार बाबा बैद्यनाथ धाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस को रद्द किया है. उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या-22466 आनंद विहार-मधुपुर एक्सप्रेस का परिचालन आगामी 29 जनवरी को रद्द कर दिया गया है. जबकि ट्रेन संख्या-22465 मधुपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस का परिचालन 30 जनवरी को रद्द कर दिया है.
किउल-जसीडीह रेलखंड से होता है परिचालन
गौरतलब है कि रेलवे ने इसके साथ ही कई ट्रेनों को रद्द किया है. लेकिन इन दोनों ट्रेनों का परिचालन किउल-जसीडीह रेलखंड से होकर किया जाता है. यह ट्रेन मधुपुर से खुलकर जसीडीह, झाझा, किउल, मोकामा के रास्ते पटना से होते हुए नई दिल्ली तक जाती है. वापसी में भी यह ट्रेन इन सभी स्टेशनों पर रूकती है. इधर रेलवे के द्वारा अचानक इस ट्रेन को रद्द कर दिए जाने के बाद अब यात्रियों की परेशानी बढ़ने वाली है. कई ऐसे रेल यात्री ऐसे हैं, जिन्होंने इस ट्रेन में अपनी बुकिंग करवा रखी थी. अगर आप भी 29 और 30 जनवरी को इस ट्रेन से यात्रा करने वाले थे, तब एक बार फिर से देख लीजिए और अपने यात्रा की वैकल्पिक व्यवस्था कर लीजिए. वरना आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
First Published :
January 24, 2025, 13:03 IST