Last Updated:January 19, 2025, 07:59 IST
Gold Silver Rate Patna: पटना के सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ. आज भी 24 कैरेट सोने की कीमत 80400 रुपये प्रति 10 ग्राम बनी हुई है. जबकि 22 कैरेट सोना 74,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर...और पढ़ें
सोने और चांदी के दाम हैं स्थिर
खरमास के बाद शादियों का सीजन शुरू होते ही सोने और चांदी की कीमतों में तेजी से उछाल देखने को मिल था. हालांकि आज इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है. आज भी इन धातुओं की कीमत शनिवार जैसी ही है.
बाजार के एक्सपर्ट बताते हैं कि शनिवार को सोने और चांदी दोनों की कीमतों में भारी उछाल देखा गया. यह उछाल शादी के सीजन के दौरान बनी रह सकती है. साथ ही, सोमवार को बाजार खुलते ही इसमें और बढ़ोतरी होने की संभावना है. इसीलिए फिलहाल खरीदारी का बेहतरीन मौका है.
आज क्या है सोने का रेट
पटना के सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ. आज भी 24 कैरेट सोने की कीमत 80400 रुपये प्रति 10 ग्राम बनी हुई है. जबकि 22 कैरेट सोना 74,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर है. 18 कैरेट सोने की कीमत में भी आज कोई बदलाव नहीं हुआ है. यह आज भी 62,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ही बिक रही है.
चांदी की कीमतों में उछाल
शनिवार को चांदी की कीमतों ने तेवर जरूर दिखाए. लेकिन, रविवार को कीमतें स्थिर रहीं. आज भी सर्राफा बाजार में चांदी 92,000 रुपये प्रति किलो पर बिक रही है. वहीं, पुराने चांदी के आभूषणों का एक्सचेंज रेट भी 85,000 रुपये प्रति किलो दर्ज किया गया है.
पुराने सोने के आभूषणों की एक्सचेंज कीमत
पुराने सोने के आभूषणों की एक्सचेंज रेट में भी आज कोई बदलाव नहीं देखा गया. आज भी 22 कैरेट पुराने सोने के आभूषणों का एक्सचेंज रेट 73,000 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 18 कैरेट सोने के पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट भी 61000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रुकी हुई है.
सोमवार को कीमतों में हो सकता है बदलाव
आज भले ही सोने और चांदी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ हो लेकिन सोमवार को मार्केट खुलते ही इनके कीमतों में बदलाव होने की संभावना है. बाजार के एक्सपर्ट बताते हैं कि अभी कीमतों में उछाल होगी.
First Published :
January 19, 2025, 07:59 IST