Last Updated:January 26, 2025, 11:20 IST
शुभमन गिल ने माना कि टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी उनके लिए चिंता का विषय है. कर्नाटक के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में पंजाब की हार और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंने खुद पर दबाव महसूस किया.
हाइलाइट्स
- शुभमन गिल ने टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी को चिंता का विषय माना.
- गिल ने कहा कि 25-30 रन के बाद ध्यान और एकाग्रता खो देते हैं.
- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद गिल पर दबाव बढ़ा.
नई दिल्ली. भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने इस बात को खुद माना है कि टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी उनके लिए चिंता का विषय है. बेंगलुरु में कर्नाटक के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले में पंजाब की टीम को पारी की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. पहली पारी में फ्लॉप रहने के बाद दूसरी पारी में उन्होंने शतक जमाया लेकिन टीम को हार से नहीं बचा पाए. गिर ने कहा कि वह 25-30 रन की अच्छी शुरुआत के बाद खुद पर बहुत दबाव डालते हैं और ध्यान और एकाग्रता खो देते हैं.
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में गिल ने भारत के लिए तीन टेस्ट में सिर्फ 93 रन ही बना सके. उनके इस खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा. गिल ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा, “रेड-बॉल (टेस्ट क्रिकेट) बल्लेबाजी एक चिंता का विषय है. कभी-कभी मुझे लगता है कि रेड बॉल के साथ जो मुकाबले में खेलता हूं उसमें मुझे 25-30 रन बहुत अच्छे मिलते हैं. मुझे लगता है कि ऐसे वक्त में कभी-कभी मैं खुद पर बहुत अधिक दबाव डालता हूं कि मुझे बड़े रन बनाने होंगे. मुझे लगता है कि यह वह तरीका नहीं है जिससे मैंने अपना खेल खेलते हुए बड़ा हुआ हूं,”
शुभमन गिल ने साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर टेस्ट डेब्यू किया था, उनका मानना है कि वह एक ऐसे जोन में चले जाते हैं जहां वह खुद पर बहुत अधिक दबाव डालते हैं. गिल बोले, “एक निश्चित जोन है जिसमें मैं हूं, एक निश्चित इरादा है जिसमें मैं हूं, और कभी-कभी मुझे लगता है कि मैं इसे खो देता हूं क्योंकि मैं खुद पर बहुत अधिक दबाव डालता हूं कि अब मुझे बड़े रन बनाने होंगे क्योंकि मैं सेट हो गया हूं. मुझे लगता है कि उन अहम मौकों में, कभी-कभी मैं अपना ध्यान और एकाग्रता खो देता हूं. मुझे लगता है कि यह आपको खेल में हर समय बनाए रखता है.”
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 26, 2025, 11:20 IST