![फार्मा, आईटी, प्राइवेट बैंक को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स लुढ़क गए।](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/paisa-new-lazy-big-min.jpg)
ग्लोबल मार्केट में सुस्ती के बीच घरेलू शेयर बाजार भी गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 6 फरवरी को 213.12 अंक गिरावट के साथ 78,058.16 के लेवल पर कारोबार के आखिर में बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 92.95 अंक लुढ़ककर 23,603.35 के लेवल पर बंद हुआ। आज के कारोबार में फार्मा, आईटी, प्राइवेट बैंक को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स लुढ़क गए, जबकि ऑटो, एफएमसीजी, रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 1-2 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि मेटल, पीएसयू बैंक, एनर्जी, मीडिया, ऑयल एंड गैस में 0.4-0.8 प्रति की गिरावट आई।
सबसे ज्यादा कौन गिरा कौन उठा
निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में 1.2 प्रतिशत की गिरावट आई और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.3 प्रतिशत की गिरावट आई। निफ्टी पर ट्रेंट, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, भारती एयरटेल, टाइटन कंपनी, एनटीपीसी सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में शामिल रहे, जबकि सिप्ला, अडानी पोर्ट्स, इंफोसिस, डॉ रेड्डीज लैब्स, टाटा कंज्यूमर के शेयरों में बढ़त रिकॉर्ड की गई।
खबर अपडेट जारी है....