Last Updated:February 07, 2025, 06:42 IST
Delhi Chunav Exit Poll Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में बीजेपी की पूर्ण बहुमत से जीत की भविष्यवाणी की गई है, जबकि 'आप' को दूसरे स्थान पर रखा गया है. 2013, 2015 और 2020 के एग्जिट पोल के नतीजे मिले...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- बीजेपी की पूर्ण बहुमत से जीत की भविष्यवाणी.
- 'आप' को दूसरे स्थान पर रखा गया है.
- 8 फरवरी को नतीजे घोषित होंगे.
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग संपन्न है. अब सबको नतीजों का इंतजार है. नतीजों से पहले एग्जिट पोल के आंकड़े सबकी धुकधुकी बढ़ा रहे हैं. एग्जिट पोल ने दिल्ली में हार-जीत की भविष्यवाणी कर दी है. एग्जिट पोल के नतीजे किसी की टेंशन बढ़ा रहे हैं तो किसी को अंदर ही अंदर गुदगुदा रहे हैं. जी हां, दिल्ली चुनाव के लिए गुरुवार को दो और एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आए. एक्सिस माई इंडिया और टुडेज चाणक्य ने भी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत से जीत की भविष्यवाणी की है. वहीं अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) को दूसरे नंबर पर रखा है. बहरहाल, आम आदमी पार्टी को इन एग्जिट पोल के आंकड़ों पर यकीन नहीं है. उसका कहना है कि इन पोल एजेंसियों ने उनके प्रदर्शन को कम करके आंका है.
अब तक जितने भी एग्जिट पोल सामने आए हैं, उनमें से ज्यादातर भाजपा के पक्ष में जाते दिख रहे हैं. अधिकांश एग्जिट पोल ने दिल्ली में अबकी बार भाजपा की सरकार की भविष्यवाणी की है. अगर एग्जिट पोल के आंकड़े फाइनल नतीजे में तब्दील होते हैं तो इसका मतलब है कि भादपा का 27 साल का सूखा खत्म हो सकता है. जी हां ज्यादातर एग्जिट पोल ने 27 साल बाद दिल्ली में बीजेपी की वापसी और सत्ताधारी ‘आप’ के लिए बड़े झटके की भविष्यवाणी की है. हालांकि, कई बार एग्जिट पोल गलत साबित होते हैं. अब ये एग्जिट पोल कितने सही साबित होंगे, यह 8 फरवरी को पता चल जाएगा. मगर उससे पहले 2013, 2015 और 2020 के एग्जिट पोल से समझते हैं कि क्या सच में इस बार दिल्ली में सत्ता परिवर्तन के संकेत हैं.
आइए देखें कि अतीत में ये एग्जिट पोल कितने सही रहे हैं.
2013 के एग्जिट पोल
2013 के विधानसभा चुनाव में चार एग्जिट पोल के औसत में बीजेपी को मजबूत स्थिति में दिखाया गया था. इन एग्जिट पोल में भाजपा को 35 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की गई थी. यानी बहुमत से एक सीट कम. दिल्ली में कुल सीटों की संख्या 70 है और बहुमत के लिए 36 सीटों की जरूरत होती है. चारों एग्जिट पोल के औसत की मानें तो ‘आप’ और कांग्रेस दोनों को 17-17 सीटें मिलने का अनुमान था. मगर जब नतीजे आए तो सभी चौंक गए. फाइनल नतीजों में बीजेपी ने 32 सीटें जीतीं, ‘आप’ को 28 और कांग्रेस को 8 सीटें मिलीं. उस वक्त ज्यादादर एग्जिट पोल ने ‘आप’ के उदय को काफी कम करके आंका था. 2013 में कांग्रेस के समर्थन से ‘आप’ ने सरकार बनाई. यह केवल 48 दिन ही चल सकी क्योंकि केजरीवाल ने जन लोकपाल विधेयक पारित कराने में विफलता के बाद इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया था.
उस साल सबसे सटीक एग्जिट पोल टुडेज चाणक्य का था. उसने भविष्यवाणी की थी कि ‘आप’ 31, बीजेपी 29 और कांग्रेस 10 सीटें जीतेगी. जबल नतीजे आए आंकड़ा इसी के आसपास दिखा.
2025 में क्या है टुडेज चाणक्य का अनुमान: ‘टुडेज चाणक्य’ के एग्जिट पोल में कहा गया है कि भाजपा को 49 प्रतिशत वोट के साथ 51 (छह कम या ज्यादा) सीट हासिल हो सकती हैं. वहीं आप को 41 प्रतिशत वोट तथा 19 सीट (छह कम या ज्यादा) मिलने का अनुमान है.
2015 में क्या थे एग्जिट पोल के अनुमान
साल 2015 में छह एग्जिट पोल ने ‘आप’ की पूर्ण जीत की भविष्यवाणी की थी. हालांकि, कोई भी उसकी जीत की सीमा का अंदाजा नहीं लगा सका. इन पोल के औसत अनुमान के अनुसार, ‘आप’ 67 सीटें, बीजेपी 24 और कांग्रेस केवल एक सीट जीतेगी. जब रिजल्ट आया तो सच में ‘आप’ ने 67 सीटें जीतीं, जबकि बीजेपी केवले तीन सीटें ही हासिल कर पाई. किसी भी एग्जिट पोल ने भविष्यवाणी नहीं की थी कि ‘आप’ 60 सीटों से अधिक सीटें जीतेगी. केवल एक्सिस माई इंडिया ने भविष्यवाणी की थी कि पार्टी 50 से अधिक सीटें जीतेगी. इसने 53 सीटों का अनुमान लगाया था. सबसे कम अनुमान इंडिया टीवी-सीवोटर का था, जिसने ‘आप’ के लिए 39 सीटों का अनुमान लगाया था.
2025 में एक्सिस माय इंडिया का एग्जिट पोल
‘एक्सिस मॉय इंडिया’ का अनुमान है कि दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा को 45-55 सीट मिल सकती हैं. आप को 15-25 सीट से ही संतोष करना पड़ सकता है. उसका कहना है कि कांग्रेस को अधिकतम एक सीट मिल सकती है.
2020 में कैसे थे एग्जिट पोल के नतीजे
2020 में 10 एग्जिट पोल के आंकड़े जारी हुए थे. सभी में ‘आप’ की मजबूत जीत की भविष्यवाणियां थीं. ‘आप’ के लिए औसतन 52, बीजेपी के लिए 17 और कांग्रेस के लिए केवल 1 सीट की भविष्यवाणी की गई थी.हालांकि, नतीजों में ‘आप’ ने इससे भी बेहतर प्रदर्शन किया और 62 सीटें हासिल कीं, जबकि बीजेपी केवल 8 सीटें ही जीत पाई. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया पोल ने ‘आप’ के लिए 59 से 68 सीटों और बीजेपी के लिए 2 से 11 सीटों के बीच जीत की भविष्यवाणी की थी. साल 2020 में एग्जिट पोल कुछ हद तक सटीक तो थे, मगर भविष्यवाणियां तब भी ‘आप’ के चुनावी प्रदर्शन से कमतर रहीं.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
February 07, 2025, 06:40 IST