Agency:News18Hindi
Last Updated:January 23, 2025, 09:02 IST
गुजरात में एक दिल दहलाने वाली घटना हुई है. कुत्तों संग नहर पर टहल रहे एक बुजुर्ग की पानी में डूबने से मौत हो गई है. दरअसल, उनका कुत्ता पानी में डूबने लगा था, जिसके वजह से उन्होंने पीछे-पीछे छलांग लगा दी थी.
हाइलाइट्स
- वडोदरा में कुत्ते को बचाने के चक्कर में बुजुर्ग की मौत.
- जर्मन शेफर्ड को बचाने के लिए बुजुर्ग ने नहर में छलांग लगाई.
- फायर ब्रिगेड को सुबह 9.45 बजे बचाव के लिए कॉल आया.
वडोदरा: लोग अपने पालतू जानवर से अपने बच्चों से कम प्यार नहीं करते हैं. वे उनके लिए वह सब कुछ करते हैं, जो अपने बेटा-बेटी के लिए करता है. जानवरों से प्रेम अच्छी बात है. लेकिन, कभी कभी ये प्यार आपके लिए जानलेवा भी हो जाती है. जी हां, गुजरात के एक शख्स को अपने पालतू कुत्ते से प्यार काफी महंगा पड़ा. गुजरात के वडोदरा जिले के गोरवा इलाके में बुधवार को दिल दहलाने वाली घटना घटी. अपने पालतू कुत्ते को बचाने के चक्कर में एक 15 साल के शख्स की नहर में डूबने से मौत हो गई. चलिए जानते हैं पूरा मामला.
गुजरात के वडोदरा के गोरवा इलाके के रहने वाले बीजू रघुनाथ पिल्लई बुधवार सुबह अपने पालतू कुत्तों को टहलाने निकले थे. पिल्लई के साथ उनके दो कुत्तें- एक जर्मन शेफर्ड और एक हस्की थे. वे उनको नर्मदा नहर रोड पर टहलने के लिए ले गए थे. तभी खेलने के दौरान उनका एक कुत्ता नर्मता नहर में गिर गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उनको बचाने के लिए पिल्लई नहर में कूद गए. बताया जा रहा है कूदने के बाद वे खुद नर्मदा नहर में डूब गए.
लक्ष्मीपुरा थाने के इंस्पेक्टर एम डी चौधरी ने कहा, ‘जर्मन शेफर्ड नहर में फिसल गया था. पिल्लई अपने कुत्ते को बचाने के लिए तुरंत नहर में कूद गए. चूंकि नहर में बहाव बहुत तेज था, इसलिए वह ठीक से तैर नहीं सके और डूब गए.’ इंस्पेक्टर चौधरी ने कहा कि जर्मन शेफर्ड का अभी तक पता नहीं चल पाया है. कुत्ते की तलाश जारी है. ऐसा माना जा रहा है कुत्ता खुद को बचाने में कामयाहब रहा हो. हालांकि, उसे इलाके में नहीं देखा गया है.
पिल्लई अपने कुत्तों को इस सड़क पर नियमित रूप से टहलने के लिए ले जाते थे. फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें सुबह 9.45 बजे बचाव के लिए कॉल आया था. एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया, ‘कुछ स्थानीय लोगों ने पिल्लई को पानी में देखा, जबकि हस्की जोर-जोर से भौंक रहा था. हम मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक पिल्लई डूब चुका था. हमने शव को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी.’
Location :
Ahmadabad,Gujarat
First Published :
January 23, 2025, 09:01 IST