Agency:News18 Bihar
Last Updated:January 21, 2025, 10:25 IST
विद्यालय के प्राचार्य और शिक्षकों ने लोकल 18 से बताया पिछले तीन वर्षों से सड़क सुरक्षा अभियान के तहत चेतना सत्र News 18 Begusarai News: टेलीविजन के कार्यक्रमों से प्रेरित होकर चला रहे हैं. पहले घंटी में छात्र स...और पढ़ें
लोगों को जागरूक करते छात्र
न्यूज़ 18 के सड़क सुरक्षा अभियान का तीसरा सीजन चल रहा है . हमारी कोशिश है देश भर में सड़क सुरक्षा अभियान को लेकर जागरूकता फैलाने की . अभियान की थीम ” प्रवाह करेंगे सुरक्षित रहेंगे ” सड़क हादसों को रोकने का कारगार अभियान बनता दिख रहा है.
देश भर में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाने की इस मुहिम का हिस्सा बिहार में एक स्कूल भी बनकर लोगों की जान बचाने का काम कर रही है . हर दिन सड़क हादसे में जो अनमोल जानें जा रही है . इसे बचाने के लिए बिहार के बेगूसराय में न्यूज 18 टेलीविजन के कार्यक्रमों से प्रेरित होकर एक निजी स्कूल पिछले तीन सालों से रोजाना चेतना सत्र में ही सड़क सुरक्षा अभियान चला रही है.
एक घंटी का चेतना सत्र जागरूकता अभियान
बिहार के बेगूसराय जिले में स्वामी विवेकानंद शिक्षण संस्थान पिछले 20 वर्षों से संचालित है. विद्यालय के प्राचार्य और शिक्षकों ने लोकल 18 से बताया पिछले तीन वर्षों से सड़क सुरक्षा अभियान के तहत चेतना सत्र News 18 टेलीविजन के कार्यक्रमों से प्रेरित होकर चला रहे हैं. पहले घंटी में छात्र सड़कों पर जाकर गुलाब का फूल लेकर ट्रैफिक गाइडलाइंस का पालन नहीं करने वाले राहगीरों के बीच जाकर देने के बाद छात्र उनसे विनती करते हैं कि हेलमेट पहने , ट्रैफिक नियमों का पालन करें, तेज रफ्तार बाइक ना चलाएं . इतना नहीं चार पहिया वाहनों के चालकों और यात्रियों को भी सीट बेल्ट लगाने की सलाह देते हैं . विद्यालय प्राचार्य बताते हैं कि इसका असर भी हो रहा है . और राहगीर विद्यालय के सामने से सारे गाइडलाइंस का पालन कर गुजरते दिखते हैं.
45 मिनट की घंटी बचा रही जान
छात्रा विभूति कुमारी ने बताया हमारे स्कूल में रोजाना सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ाया जाता है . छात्रा गुंजन कुमारी ने बताया हम लोग जब स्कूल आते तब देखते हैं दुर्घटनाएं होते रहती है . इसीलिए हम राहगीरों को चेतना सत्र के दौरान समझाते हैं कि ट्रैफिक नियमों का पालन करें ताकि आप भी सुरक्षित रहें आपका समाज सुरक्षित रहें . विद्यालय के शिक्षक व छात्रों का मानना है कि इस अभियान के वजह से कई राहगीरों की जान भी बच गई है. पिछले तीन सालों से चल रहा है यह अभियान बिहार के अन्य विद्यालय के लिए रोल मॉडल जागरूकता अभियान के तौर पर सामने आ रही है. अब तो चेतना सत्र के दौरान स्थानीय पुलिस भी बच्चों की सुरक्षा के लिए तैनात रहते हैं. जिसका असर है कि बच्चे खुद भी सुरक्षित रहकर लोगों को सुरक्षा का पाठ पढ़ा है.
Location :
Begusarai,Bihar
First Published :
January 21, 2025, 10:25 IST