Last Updated:January 18, 2025, 10:38 IST
Indore News: कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय से अच्छी खबर सामने आई है. यहां एक सफेद मोर और भेड़िए के रखरखाव का खर्च अब डाक विभाग उठाएगा. इस पहल से दूसरों को भी प्रेरणा मिलेगी. जानें पूरा मामला...
इंदौर कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में अनोखी पहल.
इंदौर: मध्य प्रदेश के सबसे बड़े चिड़ियाघर में एक बार फिर नया प्रयोग किया गया. इस प्रयोग से दो वन्य जीवों को बेहतर जिंदगी मिल सकेगी. इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में मौजूद मोर और भेड़िए का पालन-पोषण अब डाक विभाग करेगा. डाक विभाग द्वारा कई योजनाओं के तहत प्राणी संग्रहालय में मौजूद सफेद मोर और भेड़िए को गोद लेने की प्रक्रिया की गई है.
प्राणी संग्रहालय प्रभारी डॉ. उत्तम यादव ने बताया, “वन्य प्राणियों के लिए यह एक सार्थक पहल है. प्राणी संग्रहालय में मौजूद सफेद मोर और एक भेड़िए का अगले 1 वर्ष तक पालन पोषण और मेडिकल व्यवस्थाओं का खर्च डाक विभाग उठाएगा. डाक विभाग द्वारा 20,000 की राशि प्राणी संग्रहालय को दी गई है. यहां प्राणी संग्रहालय में आने वाले लोगों को डाक विभाग की योजनाओं की भी जानकारी प्रदान की जाएगी. वहीं, जिन जानवर और पक्षी को गोद लिया गया है, उनके पिंजरे के बाहर इसकी सूचना प्रदर्शित की जाएगी.
कोई भी ले सकता है गोद
प्रभारी ने बताया कि कोई भी व्यक्ति या संस्थान प्राणी संग्रहालय में मौजूद जानवरों को गोद लेने की प्रक्रिया कर सकता है. यह प्रक्रिया बेहद सामान्य है. व्यक्ति अपने किसी भी खुशी के पल के उपलक्ष्य में या अपने पसंदीदा जानवर या पक्षी को गोद लेने की प्रक्रिया को अपना सकता है. जिसमें उसे एक माह, एक वर्ष या आजीवन गोद लेने की प्रक्रिया की जा सकती है. इस दौरान यह देखा जाता है कि गोद लेने वाले व्यक्ति द्वारा कितनी राशि जो प्रबंधन को डोनेट की जा रही है, उसके आधार पर समय अवधि तय होती है. इसमें भोजन के साथ-साथ मेडिकल खर्च भी शामिल है.
ये एक अनोखी पहल
पोस्ट मास्टर जनरल प्रीति अग्रवाल और प्राणी संग्रहालय प्रभारी डॉ. उत्तम यादव ने सफेद मोर और भेड़िए को गोद लेने की प्रक्रिया को पूरा किया. प्रीति अग्रवाल ने बताया कि उनके कार्यकाल का यह चौथा मौका है, जब इस तरह जानवरों को गोद लिया जा रहा है. इस कोशिश से दो अलग-अलग क्षेत्र के लोग आपस में जुड़कर वन्य जीव के बारे में बताएंगे. वहीं विभाग की योजनाओं के बारे में भी जागरूक किया जाएगा. यह एक अनोखी पहल है, जो इंदोरियों के लिए सार्थक साबित होगी.
Location :
Indore,Indore,Madhya Pradesh
First Published :
January 18, 2025, 10:38 IST
सफेद मोर और भेड़िए को डाक विभाग ने लिया गोद, MP के सबसे बड़े चिड़िया घर में पहल