Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:February 01, 2025, 08:57 IST
Health Benefits: एक पेड़ की पत्ती, छाल, जड़, फल और टहनियों से पंचाग तैयार किया गया है. इसे दुनिया की सबसे कड़वी औषधि बताया जा रहा है. साथ ही दावा किया कि यह औषधि चर्म रोग, डायबिटीज, दांत दर्द समेत कई रोगों को दूर ...और पढ़ें
दावा: दुनिया की सबसे कड़वी दवा, जानें फायदे.
हाइलाइट्स
- नीम पंचांग औषधि चर्म रोग और मधुमेह में लाभदायक
- नीम की जड़, छाल, पत्ती, फल और टहनियों से बनी दवा
- 25 ग्राम नीम पंचांग औषधि की कीमत इतने रुपये
पलामू: नीम कड़वी होती है, लेकिन आयुर्वेद में इसे कई रोगों का रामबाण इलाज माना गया है. वहीं, नीम के प्रयोग से विश्व की सबसे कड़वी औषधि तैयार की जाती है, जो चर्म रोग को जड़ से खत्म करने में कारगर मानी गई है. झारखंड में पलामू के रेड़मा निवासी शिव कुमार पांडे द्वारा कई तरह की औषधि का निर्माण किया जाता है. अब उन्होंने एक ऐसी औषधि का निर्माण किया है जो चर्म रोग और मधुमेह के में लाभदायक साबित होगी.
पांच चीजों से बना नीम पंचाग
शिव कुमार पांडे ने लोकल18 को बताया कि नीम पंचांग नीम पेड़ की पांच चीजों से तैयार होता है. इसमें जड़, छाल, पत्ती, फल और पतली टहनियां शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इसे तैयार करने में 2 से 2.5 महीने का समय लगता है. यह विश्व की सबसे कड़वी औषधि है, जो कई बीमारियों के लिए रामबाण उपाय है.
इन बीमारियों के लिए लाभदायक!
दावा किया कि ये औषधि चर्म रोग के लिए लाभदायक है. साथ ही दांत दर्द में भी बेहद कारगर है. तंबाकू खाने वाले व्यक्ति अगर इस औषधि का सेवन करते हैं तो दांत से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के विष का संक्रमण हटा देता है. इसके लगातार सेवन से रक्त साफ होता है, जो मधुमेह की समस्या को भी दूर करता है.
ऐसे करें उपयोग
आगे कहा कि इसके उपयोग करने का तरीका रोगों के अनुसार अलग-अलग है. अगर चर्म रोग है तो ऐसे में आप चर्म रोग वाली जगह पर 1 ग्राम लेकर मालिश करते हैं तो इससे चर्म रोग की समस्या दूर होती है. अगर आपको दांत दर्द है तो दो ग्राम औषधि लेकर दांतों के बीच रख दें. दर्द से राहत मिलने लगेगा. वहीं, 1 ग्राम औषधि को लेकर रोजाना पानी के साथ सेवन करते हैं तो आपका रक्त साफ होगा. मधुमेह को भी खत्म करेगा. बस एक सावधानी रखनी है कि इसके सेवन करने के आधा घंटा तक आपको कुछ और सेवन नहीं करना है.
ऐसे करें ऑर्डर
उन्होंने बताया कि नीम पंचांग औषधि के 25 ग्राम की कीमत 300 रुपये है. इसे आप घर बैठे ऑर्डर कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 8789101495 पर संपर्क करें.
Location :
Palamu,Jharkhand
First Published :
February 01, 2025, 08:57 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.