सुरेश रैना और शिखर धवन मैदान पर मैदान पर लड़ने को तैयार

2 hours ago 1

Last Updated:February 04, 2025, 17:00 IST

90 लीग में दुनिया भर के रिटायर्ड खिलाड़ी का संगम होगा पर सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र शिखर धवन, हरभजन सिंह, सुरेश रैना समेत वो भारतीय खिलाड़ी होंगे जो देश  के लिए पहले खेल चुके है. 90 लेजेंड्स लीग  के निदेशक शि...और पढ़ें

सुरेश रैना और शिखर धवन मैदान पर मैदान पर लड़ने को तैयार

क्रिकेट के मैदान पर अब 90 गेंद पर होगा मैच का फैसला

हाइलाइट्स

  • सुरेश रैना और शिखर धवन 90 लीग में खेलेंगे.
  • पहला मैच छत्तीसगढ़ वॉरियर्स और दिल्ली रॉयल्स के बीच होगा.
  • लीग में 15 ओवर के मैच होंगे, 18 फरवरी को फाइनल.

नई दिल्ली. नए फार्मेट नए समीकरण के साथ  6 फरवरी से रायपुर में शुरू हो रहे लीजेंड 90 लीग का पहला ब्लॉकबस्टर मुकाबला छत्तीसगढ़ वॉरियर्स और दिल्ली रॉयल रॉयल्स के बीच खेला जायेगा, जिसमें पूर्व भारतीय दिग्गज सुरेश रैना और शिखर धवन एक दूसरे का सामना करते नजर आएंगे। शाम 7:00 बजे से शुरू होने वाले इस मुकाबले में क्रिकेट जगत के कई पूर्व अनुभवी सितारे प्रशंसकों को एक बार फिर से रोमांचित करते नजर आएंगे।
इसके बाद दूसरे दिन 7 फरवरी को जहां पहले मैच में राजस्थान किंग्स और दुबई जायंट्स की टक्कर देखने को मिलेगी तो वहीं इसी दिन दूसरे मुकाबले में गुजरात सैंप आर्मी और बिग बॉयस की सेना एक दूसरे से भिड़ती नजर आएगी। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि प्रशंसकों के लिए यह एक धमाकेदार वीकेंड होने वाला है।

पुराने यार में दिखेगी तकरार 

90 लीग में दुनिया भर के रिटायर्ड खिलाड़ी का संगम होगा पर सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र शिखर धवन, हरभजन सिंह, सुरेश रैना समेत वो भारतीय खिलाड़ी होंगे जो देश  के लिए पहले खेल चुके है. 90 लेजेंड्स लीग के निदेशक शिवेन शर्मा ने बताया कि 15 ओवर के इस नए फार्मेट में  सुरेश रैना, शिखर धवन, हरभजन सिंह जैसे खिलाड़ियों को एक बार फिर मैदान पर देखना रोमांचित करने वाला है। यह सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं है, बल्कि पूर्व दिग्गजों से जुड़ी उन यादों को दोबारा जिंदा करने का मंच है, जिस पर दर्शक कभी तालियां बजाया करते थे। निश्चित तौर पर यह सभी के लिए अनोखे प्रारूप वाला यादगार टूर्नामेंट होने वाला है।
बात प्रमुख खिलाड़ियों की की जाए तो छत्तीसगढ़ वॉरियर्स के पास मार्टिन गुप्टिल, सुरेश रैना और अंबाती रायडू जैसे ताबड़तोड़ खिलाड़ी हैं, जबकि दिल्ली रॉयल्स के पास रॉस टेलर और शिखर धवन जैसा अनुभव मौजूद है। हरियाणा ग्लेडियेटर्स की कमान फिरकी के जादूगर हरभजन सिंह संभालेंगे, तो वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो राजस्थान किंग्स का प्रतिनिधित्व करेंगे, वहीं बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिन अल हसन दुबई जॉइंट्स के लिए खेलेंगे।
टूर्नामेंट के दौरान रोजाना दो मैच खेले जाएंगे और 17 फरवरी तक क्वालीफायर मुकाबलों की समाप्ति के बाद 18 फरवरी को धमाकेदार फाइनल देखने को मिलेगा।

लेजेंड्स 90 की टीम 

दुबई जायंट्स
शाकिब अल हसन, थिसारा परेरा, केनर लुईस, केविन ओ ब्रायन, ब्रेंडन टेलर, लियाम प्लंकेट, ड्वेन स्मिथ, एच मसाकद्ज़ा, रिचर्ड लेवी, ल्यूक फ्लेचर, राहुल यादव, क्रिस्टोफर एम, सिड त्रिवेदी, एस प्रसन्ना

छत्तीसगढ़ वारियर्स
सिद्धार्थ कौल, शेल्डन जैक्सन, पवन नेगी, केविन कूपर, सुरेश रैना, विशाल कुशवाहा, मार्टिन गुप्टिल, अभिषेक सकूजा, अंबाती रायुडु, अमित वर्मा, गुरकीरत सिंह मान, अमित मिश्रा, ऋषि धवन, कलीम खान, उन्मुक्त चंद, मनोज सिंह, अभिमन्यु मिथुन, कॉलिन डी ग्रैंडहोम

हरियाणा ग्लेडिएटर्स
पवन सुयाल, प्रवीण गुप्ता, अबू नीशम, अनुरीत सिंह, इमरान खान, असेला गुनारत्ने, इशांक जग्गी, हरभजन सिंह, नागेंद्र चौधरी, रिक्की क्लार्क, पीटर ट्रेगो, चाडविक वाल्टन, मनन शर्मा

गुजरात सैम्प आर्मी
युसुफ पठान, मोइनी अली, ओबस पिएनार, सौरभ तिवारी, केसरिक विलियम्स, जेसल करिया, मिगुएल कमिंस, चंद्रपॉल हेमराज, शापूर ज़ाद्रान, मोहम्मद अशरफुल, विलियम पर्किन्स, नवीन स्टीवर्ट, अभिषेक, चतुरंगा डी सिल्वा, मौसिफ खान

बिग बॉयस
मैट प्रायर, इशान मल्होत्रा, मोनू कुमार, चिराग गांधी, तमीम इकबाल, तिलकरत्ने दिलशान, हर्शेल गिब्स, उपल थरंगा, अब्दुर रज्जाक, शैनन गेब्रियल, वरुण आरोन, नील ब्रूम, करमवीर सिंह, रॉबिन बिस्ट, नमन शर्मा, कपिल राणा, विनोद चांवरिया

दिल्ली रॉयल्स
शिखर धवन, लेंडल सिमन्स, दनुश्का गनथिलका, एंजेलो परेरा, सहरद लुम्बा, बिपुल शर्मा, लखविंदर सिंह, राजविंदर सिंह, रयाद इमरीत, रॉस टेलर, जेरोम टेलर, सुमित नरवाल, परविंदर अवाना

राजस्थान किंग्स
ड्वेन ब्रावो, अंकी राजपूत, फिल मस्टर्ड, शाहबाज़ नदीम, फैज़ फज़ल, शादाब जकाती, जसकरन मल्होत्रा, इमरान ताहिर, जयकिशन कोलसावला, राजेश बिश्नोई, कोरी एंडरसन, पंकज राव, शमीउल्लाह शिनवारी, रजत सिंह, एशले नर्स, दवलत जादरान, मनप्रीत गोनी

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

February 04, 2025, 17:00 IST

homecricket

सुरेश रैना और शिखर धवन मैदान पर मैदान पर लड़ने को तैयार

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article