सैफ अली खान पर 16 जनवरी को उनके घर में घुसे चोर ने चाकू से हमला कर दिया था, जिसमें अभिनेता गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस हमले के बाद से सैफ अली खान मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं। हालांकि, अब सैफ की सेहत में काफी सुधार है और अब एक्टर को लेकर एक राहत भरी खबर आई है। लगभग 5 दिन चले इलाज के बाद आज सैफ अली खान अब अस्पताल से डिस्चार्ज मिल जाएगा।
अस्पताल से कब डिस्चार्ज होंगे सैफ अली खान?
सैफ अली खान 16 जनवरी को घायल अवस्था में मुंबई के लीलावती अस्पताल पहुंचे थे, जिसके बाद से उनका यहां इलाज चल रहा है। हालांकि, अब एक्टर पहले से काफी बेहतर हैं और औज डॉक्टर सैफ को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज करने का फैसला ले सकते हैं। एक्टर को आज दोपहर तक डिस्चार्ज मिल सकता है। हालांकि, अब भी अभिनेता चलने-फिरने की हालत में नहीं हैं, ऐसे में उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी गई है।
पूरी घटना
सैफ अली खान पर 16 जनवरी की रात को एक घुसपैठिये ने हमला कर दिया था। ये घुसपैठिया चोरी के इरादे से अभिनेता के घर में दाखिल हुआ और पकड़े जाने पर अभिनेता पर करीब 6 बार चाकू से हमला किया और भाग निकला। किसी तरह अभिनेता अस्पताल पहुंचे। सैफ लगभग 2:30 बजे एक ऑटो-रिक्शा से अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टर्स ने सर्जरी के दौरान सैफ की रीढ़ की हड्डी से ढाई इंच का चाकू का टुकड़ा निकाला था।