Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 01, 2025, 08:29 IST
Saurabh Sharma Case: पूर्व आरटीओ कांस्टेबल सौरभ शर्मा लोकायुक्त की कस्टडी में है. जांच में पता चला है कि सौरभ ने 150 करोड़ की प्रॉपर्टी खरीदी तो थी, लेकिन मालिक अपने दोस्त को बनाया था. इतना ही नहीं उसने 8 बेनाम...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- सौरभ शर्मा मामले में चौंकाने वाला खुलासा
- सौरभ ने अपने दोस्त और रिश्तदारों के नाम पर खरीदी थी प्रॉपर्टी
- बेनामी कंपनियों में निवेश के भी मिले सबूत
भोपाल. मध्य प्रदेश का पूर्व आरटीओ कांस्टेबल सौरभ शर्मा अब लोकायुक्त की कस्टडी में है. कालीकमाई से करोड़ों कमाने वाला सौरभ अब पूछताछ में एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे कर रहा है. जांच में सामने आया है कि सौरभ ने अपने नहीं साथी चेतन, शरद समेत रिश्तेदारों के नाम करोड़ों की प्रॉपर्टी खरीदी. उसने 150 करोड़ की प्रॉपर्टी तो खरीदी, लेकिन मालिक अपने दोस्त को बनाया. इतना ही नहीं उसने 8 बेनामी कंपनियों में चेतन, शरद के जरिए ही करोड़ों की इन्वेस्टमेंट की थी. सौरभ ही चेतन को ग्वालियर से भोपाल लेकर आया था.
बता दें कि लोकायुक्त पुलिस की टीम ने कुछ दिन पहले सौरभ शर्मा के ठिकानों पर छापा मारा था. इस दौरान कई किलो चांदी और कैश मिला था. इसके बाद एक कार से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम को 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपये मिले थे.
वकील ने किया दावा
मध्य प्रदेश RTO के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा को कोर्ट में सरेंडर करने से पहले ही लोकायुक्त की टीम ने हिरासत में ले लिया था. सौरभ 40 से ज्यादा दिन बाद जांच एजेंसियों की गिरफ्तार में आया. इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां उसने चौंकाने वाला दावा किया. सौरभ शर्मा ने कोर्ट में कहा कि 52 किलो सोना और गाड़ी में मिले 11 करोड़ रुपये उसके नहीं है. बाकी की जो प्रॉपर्टी और कैश मिला है उसका पूरा हिसाब उसके पास है. तो वहीं सौरभ के वकील ने कोर्ट में कहा कि सौरभ तो सिर्फ मोहरा है. जिन लोगों को नाम सामने आने का डर उनसे सौरभ को जान का खतरा है.
भोपाल में हुई थी बड़ी कार्रवाई
भोपाल में आरटीओ के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के ठिकानों पर 3 जांच एजेंसी ईडी, आयकर और लोकायुक्त ने छापा मारा था. कार्रवाई के दौरान 93 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी मिली थी. इतना ही नहीं एक कार से 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश बरामद किया गया था. ईडी ने 27 दिसंबर को सौरभ और उसके सहयोगी चेतन सिंह, शरद जायसवाल और रोहित के ठिकानों पर छापा मारा था. सौरभ के करीबियों की करीब 23 करोड़ की प्रॉपर्टी की जांच भी ईडी कर रही है.
Location :
Bhopal,Bhopal,Madhya Pradesh
First Published :
February 01, 2025, 08:29 IST