Last Updated:January 18, 2025, 07:07 IST
Khandwa News: मध्य प्रदेश के खंडवा में अनोखा विरोध प्रदर्शन हुआ. यहां एक शख्स स्ट्रीट डॉग की तरह कपड़े पहनकर नगर निगम ऑफिस पहुंच गया. इसे देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए.
अमित जायसवाल
खंडवा. मध्य प्रदेश के खंडवा शहर में पिछले कुछ दिनों से स्ट्रीट डॉग का आतंक फैला हुआ है. कई जगहों से लगातार डॉग बाइट की खबरें आ रही हैं. शहर के बुधवारा बाजार इलाके में एक डॉग ने कई लोगों को अपना शिकार बनाया. अब इस घटना के बाद से शहर के लोगों में काफी आक्रोश है. इसी के चलते खंडवा नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष मुल्लू राठौर ने एक अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया. नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष ने एक शख्स को स्ट्रीट डॉग की तरह तैयार किया. फिर नगर निगम पहुंचकर निगम आयुक्त और महापौर से जवाब मांगा.
हालांकि कैबिन में होते हुए भी आयुक्त और महापौर बाहर नहीं आईं. ऐसे में दोनों के कैबिन के दरवाजे पर ही ज्ञापन फेंक दिया गया. प्रदर्शन के दौरान स्ट्रीट डॉग बने शख्स ने उपायुक्त का पैर भी पकड़ लिया. बता दें कि खंडवा में हर दिन 15 से 20 डॉग बाइट के केस आ रहे है.
अनोखा विरोध प्रदर्शन
खंडवा नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष दीपक मुल्लू राठौड़ ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. एक शख्स को स्ट्रीट डॉग बनाकर नगर निगम पहुंचे नेता प्रतिपक्ष दीपक मुल्लू राठौड़ ने नाराजगी जाहिर की. खंडवा में स्ट्रीट डॉग बाइट के लगातार बढ़ते मामलों के चलते विरोध प्रदर्शन किया गया. निगमायुक्त और महापौर दोनों ही मिलने कैबिन से बाहर नहीं आईं तो ज्ञापन फेंककर गए.
खंडवा में इस साल जनवरी में अब तक 230 से ज्यादा डॉग बाइट के मामले आए हैं. औसतन 15 से 20 केस हर दिन आ रहे हैं. नगर निगम का दावा है कि 10 महीने में 3168 डॉग की नसबंदी कराई गई है. नेता प्रतिपक्ष ने इसी दावे पर सवाल खड़े किए हैं, तो वहीं नगर निगम के जिम्मेदार नियमों के तहत कार्रवाई की बात कह रहे हैं.
Location :
Khandwa,Khandwa,Madhya Pradesh
First Published :
January 18, 2025, 07:07 IST