Agency:News18Hindi
Last Updated:February 08, 2025, 06:20 IST
Hari Nagar Chunav 2025: हरि नगर सीट पर 2013 से ही आम आदमी पार्टी (AAP) का लगातार कब्जा रहा है. अब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस इस सीट को अपने पाले में लाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. अब देखना होगा ...और पढ़ें
नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव में हरि नगर विधानसभा सीट बेहद अहम मानी जा रही है. यहां 2013 से लगातार आम आदमी पार्टी (AAP) का कब्जा रहा है. अब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस इस सीट को अपने पाले में लाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है.
आम आदमी पार्टी ने इस सीट से अपनी निवर्तमान विधायक राजकुमारी ढिल्लो का टिकट काटकर कांग्रेस से पार्टी में शामिल हुए सुरेंद्र सेतिया को टिकट दिया है. बीजेपी से श्याम शर्मा और कांग्रेस से प्रेम शर्मा उम्मीदवार हैं. ढिल्लो यहां से निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं.
हरि नगर सीट का सियासी समीकरण
हरि नगर दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से एक है, जिसे एच-टाउन के नाम से भी जाना जाता है. यह सीट 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई थी और पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है. साल 2013 और 2015 में ‘आप’ के जगदीप सिंह ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी, जबकि 2020 में आम आदमी पार्टी ने राज कुमारी ढिल्लों को उम्मीदवार बनाया, जिन्होंने चुनाव जीतकर विधायक बनीं.
2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की राज कुमारी ढिल्लों ने जीत दर्ज की थी. तब बीजेपी के तजिंदर पाल सिंह बग्गा को 37,956 वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस के सुरिंदर कुमार सेतिया को 10,394 वोट हासिल हुए थे.
हरि नगर विधानसभा क्षेत्र की मतदाता संख्या
इस विधानसभा सीट पर कुल 1,69,584 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें पुरुष मतदाता – 89,441, महिला मतदाता – 80,137 और थर्ड जेंडर मतदाता – 6 हैं.
अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या ‘आप’ अपना गढ़ बचाने में कामयाब रहेगी या बीजेपी इस सीट पर जीत का परचम लहराएगी.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 08, 2025, 06:15 IST