Agency:News18 Haryana
Last Updated:February 01, 2025, 08:19 IST
Kaithal Crime News: कैथल में संत रविदास जयंती पर बवाल: सत्संग के दौरान पथराव, पांच महिलाएं घायल, दो गिरफ्तार, -पीड़ित पक्ष ने विवाद से चार दिन पहले ही पुलिस को दी थी शिकायत, समय रहते नहीं की कार्रवाई इसलिए हुआ ...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- कैथल में संत रविदास जयंती पर पथराव, 5 महिलाएं घायल
- पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया
- पीड़ितों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया
कैथल. हरियाणा के कैथल शहर के बलराज नगर में शुक्रवार को संत रविदास जयंती न मनाने को लेकर दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि बात पथराव और हिंसा तक पहुंच गई. सत्संग के दौरान हुए झगड़े में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर ईंटें और पत्थर बरसाए, जिसमें पांच महिलाएं घायल हो गईं. दो महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इस मामले में अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, अंबेडकर सभा के प्रधान जगदीश चंद्र ने बताया कि गुरुवार शाम बलराज नगर में संत रविदास जयंती मनाने के लिए सत्संग और पालकी यात्रा निकालने की तैयारी की जा रही थी. लेकिन तभी कुछ शरारती युवाओं ने पालकी यात्रा निकालने का विरोध किया, जिससे माहौल गरम हो गया. देखते ही देखते विवाद अधिक बढ़ गया और युवाओं ने उनपर पथराव शुरू कर दिया और पांच महिलाएं जख्मी हुईं हैं. दो महिलाओं को गंभीर चोटें आने के कारण उन्हें शहर के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया. बलराज नगर में हुए इस विवाद के बाद इलाके में तनाव बना हुआ है. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए दोनों पक्षों को शांत रहने की अपील की है.
दलित समाज ने एसपी से की ठोस कार्रवाई की मांग
घटना के बाद दलित समाज के लोग कैथल एसपी से मिले और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. उन्होंने आरोप लगाया कि संत रविदास जयंती को लेकर जानबूझकर विवाद खड़ा किया गया और दलित समाज के लोगों को सत्संग करने से रोका गया. उधऱ, एसपी से मिलने आए लोगों ने बताया कि हमला करने वाले आरोपी रविदास मंदिर के आगे अपनी गाड़ियों को खड़ा करते थे जिससे उन्हें मंदिर में जाने में बहुत परेशानी होती थी. इसको लेकर उन्होंने चार दिन पहले शहर के सिविल लाइन थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की, इसलिए आरोपियों के हौसले बुलंद हो गए और उन्होंने उन पर जानलेवा हमला कर दिया.
अंबेडकर सभा के प्रधान जगदीश चंद्र का बयान
शहर के बलराज नगर निवासी अंबेडकर सभा के प्रधान जगदीश चंद्र ने बताया कि कल उनके समाज की महिलाएं रविदास मंदिर में सत्संग कर रही थीं, तभी वहां पर कुछ शरारती तत्वों ने उन पर पथराव कर दिया, जिसमें कई महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. दो महिलाओं को गंभीर अवस्था के चलते नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया. जगदीश चंद्र ने बताया कि आरोपियों के पास कई गाड़ियां हैं, जो अक्सर रविदास मंदिर के गेट के सामने अपनी गाड़ियों को खड़ी कर देते हैं, जिससे मंदिर जाने वाली महिलाओं को परेशानी होती है. उन्होंने इस संदर्भ में इन शरारती तत्वों के खिलाफ चार दिन पहले सिविल लाइन थाने में भी शिकायत दी हुई थी, लेकिन पुलिस ने उस शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की. इसीलिए आरोपियों के हौसले बुलंद हो गए और उन्होंने महिलाओं पर जानलेवा हमला कर दिया. हमला करने वाले आरोपी उनके पड़ोस के ही हैं. आरोपी मंदिर में रह रहे पुजारी को भी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. एसपी से मिलने के बाद पीड़ितों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उन्हें रविदास जयंती मनाने से रोकने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.
बलराज नगर निवासी दर्शना देवी का बयान
बलराज नगर निवासी दर्शना देवी ने बताया कि वह कल रविदास मंदिर में सत्संग कर रही थीं, कुछ युवकों ने उन पर ईंट और पत्थरों से हमला कर दिया, जिस दौरान कई महिलाएं जमीन पर गिर गईं. आरोपियों ने उनके साथ हाथापाई भी की थी. विवाद बढ़ता देखकर महिलाएं वहां से भाग गईं तो कुछ वहीं खड़ी रहीं. तभी आरोपी लाठियां लेकर आए और उन पर हमला कर दिया. उन्होंने उन्हें पालकी निकालने से रोका और बोले कि तुम रविदास मंदिर में सत्संग क्यों करते हो. हमला करने वाले आरोपी उनके समाज के ही हैं.
बलराज नगर निवासी मूर्ति देवी का बयान
मूर्ति देवी ने बताया कि वह कल सत्संग में बैठी थीं, तभी कुछ युवा शराब पीकर वहां पहुंचे और उन्हें गाली-गलौज देने लगे. वह डर के मारे वहां से निकल गईं. आरोपियों ने लाठियों के साथ उनका काफी दूर तक पीछा किया, फिर उन्होंने ईंटों से हमला कर दिया, जिसमें एक महिला को सिर में ईंट लगी, जिससे वह कराहती हुई जमीन पर गिर गई. इस दौरान 5 से अधिक महिलाएं जख्मी हुईं. उन्होंने धमकी दी कि वह उन्हें सत्संग नहीं करने देंगे और मंदिर के आगे अपनी गाड़ी खड़ी करेंगे.
दो आरोपियों को किया गिरफ्तार: एसएचओ
सिविल लाइन थाने के एसएचओ शिव कुमार ने बताया कि पीड़ित पक्ष द्वारा शिकायत के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अभी भी मामले की जांच की जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Location :
Kaithal,Kaithal,Haryana
First Published :
February 01, 2025, 08:19 IST