Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 06, 2025, 10:05 IST
Sucess Story: मेरठ के सरधना क्षेत्र के रहने वाले फरमान द्वारा स्टार्टअप के माध्यम से मोबाइल टॉयलेट का बिजनेस शुरू किया है. जिसके माध्यम से वह सालाना करोड़ों रुपए कमा रहे हैं. फरमान बताते हैं कभी भी हाईस्कूल में...और पढ़ें
जानकारी देते हुए फरमान
हाइलाइट्स
- फरमान ने मोबाइल टॉयलेट का बिजनेस शुरू किया.
- फरमान का सालाना टर्नओवर 4 करोड़ रुपए है.
- फरमान 25 से अधिक लोगों को रोजगार दे रहे हैं.
विशाल भटनागर/ मेरठ: भले ही जीवन में आपने किसी अच्छे इंस्टीट्यूट से बिजनेस मॉडल में अध्ययन नहीं किया हो, लेकिन कुछ करने का जुनून हो तो निश्चित ही उस क्षेत्र में सफलता हासिल करते हुए अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा बन सकते हैं. कुछ इसी तरह का नजारा मेरठ से 40 किलोमीटर दूर सरधना क्षेत्र में देखने को मिल रहा है. सरधना निवासी फरमान कभी इधर-उधर नौकरी करते हुए भटकते रहते थे. लेकिन फिर उन्होंने खुद का बिजनेस करने की ठानी. अब वह मोबाइल एवं पोर्ट्रेट टॉयलेट निर्माण कार्य के माध्यम से सालाना 4 करोड रुपए का टर्नओवर कर रहे हैं. ऐसे में लोकल-18 की टीम द्वारा भी फरमान से खास बातचीत की गई.
हाईस्कूल में हुए थे तीन बार फेल
फरमान ने लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए शैक्षिक योग्यता के बारे में बताया कि हाईस्कूल में वह तीन बार फेल हुए थे. जिसके बाद लोग उनका मजाक बनाने लगे थे. ऐसे में वह इधर-उधर नौकरी करने लगे. लेकिन जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छता मिशन की शुरुआत की. तब उन्होंने उनसे प्रेरणा लेते हुए मोबाइल व पोर्ट्रेट टॉयलेट बनाने की शुरुआत की. उन्होंने बताया कि जब इस बिजनेस की तरफ कदम बढ़ाए थे, तब उन्होंने भी नहीं सोचा था कि वह इस बिजनेस के माध्यम से वह सालाना 4 करोड रुपए तक का टर्नओवर कर लेंगे.
25 से अधिक लोगों को उपलब्ध करा रहे रोजगार
फरमान के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े हुए 25 से अधिक लोगों को वह अपनी फैक्ट्री में रोजगार उपलब्ध करा रहे हैं. उनके द्वारा जो मोबाइल व पोर्ट्रेट टॉयलेट तैयार किए जाते हैं. वह देशभर के विभिन्न हिस्सों में बड़ी मात्रा में सप्लाई किए जाते हैं. उन्होंने बताया कि उनके परिवार में वह तीन बहन भाई हैं. वहीं पिता उनके ड्राइवर का कार्य करते थे. जिससे घर का खर्चा चलाना भी काफी परेशानी वाला होता था. तब उन्होंने इस तरह से कार्य करने की शुरुआत की. इससे अब वह काफी खश हैं.
बिना डरे बिजनेस की तरफ बढ़ें युवा
फरमान कहते हैं देखने को मिलता है कि युवा विभिन्न शैक्षिक संस्थानों से अध्ययन करने के बाद नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटकने लगते हैं. उन्होंने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार करते हुए बिजनेस की तरफ कदम बढ़ाने चाहिए. क्योंकि जब किसी बिजनेस की हम शुरुआत करते हैं, तो अन्य लोगों को भी रोजगार उपलब्ध कराने वाले माध्यम बन जाते हैं. उन्होंने कहा बिजनेस में रिस्क तो है, लेकिन अगर हम बेहतर मैनेजमेंट के तौर पर आगे बढ़ेंगे, तो निश्चित ही सफलता हासिल करते हुए अपनी एक विशेष पहचान बना सकते हैं.
बताते चलें कि फरमान द्वारा अब बिजनेस के क्षेत्र में अन्य तरह के आइडिया पर भी काम किया जा रहा है. जिससे कि टर्नओवर को और भी ज्यादा बढ़ाया जा सके.
Location :
Meerut,Meerut,Uttar Pradesh
First Published :
February 06, 2025, 10:05 IST