Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 06, 2025, 12:22 IST
Noida School Bomb Threat: नोएडा में 9वीं के छात्र ने स्कूल न जाने के लिए गूगल से ईमेल आईडी और कंटेंट कॉपी कर चार स्कूलों को बम धमकी भरा मेल भेजा. पुलिस ने 12 घंटे में छात्र को हिरासत में लिया. सभी स्कूलों में त...और पढ़ें
![छात्र ने दी थी नोएडा के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब पुलिस गिरफ्त में छात्र ने दी थी नोएडा के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब पुलिस गिरफ्त में](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/noida-school-2025-02-992dd7b2981ac99b28565383190d6cbb.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
Noida School Bomb Threat: 9वीं का छात्र ही निकला आरोपी
हाइलाइट्स
- नोएडा में 9वीं के छात्र ने स्कूलों को बम धमकी दी
- छात्र ने गूगल से ईमेल आईडी और कंटेंट कॉपी किया
- पुलिस ने 12 घंटे में छात्र को हिरासत में लिया
नोएडा. उत्तर प्रदेश के नोएडा में चार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मामले में में पुलिस ने एक नाबालिग को हिरासत में लिया है. निजी स्कूल के 9वीं के 14 वर्षीय छात्र ने स्कूल न जाने के लिए गूगल की मदद से स्कूलों ईमेल आईडी निकाली फिर कंटेंट भी वहीं से कॉपी कर धमकी का मेल सेंड किया था. साइबर एक्सपर्ट्स की मदद से नोएडा पुलिस 12 घंटे के भीतर ही नाबालिग के पास पहुंच गई.
पुलिस के मुताबिक थाना सेक्टर 126 क्षेत्र स्तिथि निजी स्कूल के छात्र ने स्कूल न जाने की शरत में धमकी भरा ईमेल चार स्कूलों को भेजा था. डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद ही सभी स्कूलों में सघन तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन वहां कुछ भी नहीं मिला. फर्जी ईमेल भेजने की जांच के लिए सर्विलांस टीम को लगाया गया तो पता चला कि चारों स्कूलों में से किसी एक से यह ईमेल भेजा गया है. इसके बाद पुलिस ने एक नाबालिग छात्र को हिरासत में लिया है.
स्कूल न जाने के लिए धमकी भरा भेजा मेल
डीसीपी ने बताया कि आरोपी छात्र को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जा रही है. उसने बताया है कि वह बुधवार को स्कूल नहीं जाना चाहता था. लेकिन छुट्टी के लिए उसने धमकी भरा ईमेल भेजने का प्लान बनाया. लेकिन उसे डर था कि वह पकड़ा जा सकता है. लिहाजा उसने गूगल की मदद से चार स्कूलों के ईमेल आईडी निकाले और कंटेंट भी गूगल से कॉपी कर धमकी भरा मेल भेज दिया.
इन स्कूलों को भेजा था धमकी भरा ईमेल
डीसीपी के मुताबिक मंगलवार रात 12 बजे मयूर पब्लिक स्कूल, त्रानश्री स्कूल, द हेरिटेज और स्टेप बाय स्टेप स्कूल धमकी भरा ईमेल भेजकर बम से उड़ाने की धमकी डी गई थी. स्कूल प्रशासन की तरफ से सुबह आठ भजे ईमेल को देखा गया. जिसके बाद हड़कंप मच गया. स्कूल मैनेजमेंट की तरफ से आस – पास के पुलिस थानों को सूचना दी गई. जिसके बाद डॉग स्काउड और बम निरोधक दस्ते के साथ पुलिस ने चारों स्कूलों को खाली करवाकर सघन तलाशी ली, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
February 06, 2025, 12:22 IST
छात्र ने दी थी नोएडा के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब पुलिस गिरफ्त में