Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 06, 2025, 12:23 IST
जमुई जिले के झाझा के वन विभाग में कार्यरत फॉरेस्टर अनीश कुमार सिंह का दो वीडियो दो दिनों में सोशल मीडिया पर सामने आया है. पहले वीडियो में अनीश कुमार सिंह अपने एक सिपाही के साथ बैठकर शराब की पार्टी करते हुए दिखा...और पढ़ें
2 दिन में वायरल हुआ दूसरा वीडियो
हाइलाइट्स
- फॉरेस्टर अनीश कुमार सिंह का शराब पार्टी वीडियो वायरल.
- दूसरे वीडियो में अनीश कुमार पैसे लेते हुए दिखे.
- डीएफओ ने मामले की जांच के आदेश दिए.
जमुई:-2 दिन पहले शराब पीने का एक वीडियो सामने आने के बाद एक वर्दी धारी की शामत आ गई थी. अपने सिपाही के साथ वर्दी में एक हाथ में शराब का ग्लास, तो दूसरे हाथ में सिगरेट लेकर बैठने वाले इस पदाधिकारी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. दो दिन में इसका दूसरा वीडियो सामने आने के बाद एक बार फिर से यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. मामला जमुई जिले में सामने आया है, जहां दो दिनों में एक फॉरेस्टर का वीडियो दूसरी बार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि अभी दो दिनों पहले ही इस फॉरेस्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह वर्दी में ही शराब की पार्टी करता हुआ दिख रहा था. वहीं अब दूसरा वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक व्यक्ति से खुलेआम पैसे लेते हुए दिखाई दे रहा है.
2 दिन में दूसरा वीडियो हुआ वायरल
मामला जमुई जिले के झाझा से जुड़ा हुआ है, जहां वन विभाग में कार्यरत फॉरेस्टर अनीश कुमार सिंह का दो वीडियो दो दिनों में सोशल मीडिया पर सामने आया है. पहले वीडियो में अनीश कुमार सिंह अपने एक सिपाही के साथ बैठकर शराब की पार्टी करते हुए दिखाई दे रहा है. इसमें एक हाथ में शराब का ग्लास तो दूसरे हाथ में सिगरेट रखा है. वहीं एक फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब तेजी के साथ वायरल हुआ है, जिसमें अनीश कुमार इस सिपाही के साथ बैठकर शराब पीते दिख रहा है. तस्वीर में उनके पास शराब की बोतल रखी है. पास ही में ड्राई फ्रूट्स रखे हैं और वह शराब पीते हुए दिख रहे हैं. यह वीडियो सामने आने के बाद फॉरेस्टर की काफी किरकिरी भी हुई और मामले में डीएफओ ने जांच कर कार्रवाई का आदेश दे दिए. वहीं अब उसकी एक दूसरी तस्वीर भी सामने आई है.
ये भी पढ़ें:- अब मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए नहीं काटने पड़ेंगे ऑफिस के चक्कर, सीधा पहुंचे श्मशान घाट, वहीं होगा सारा काम
दूसरा वीडियो भी हो रहा है वायरल
दो दिनों के बाद फॉरेस्टर अनीश कुमार का दूसरा वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें फॉरेस्टर किसी व्यक्ति से पैसे लेते हुए दिख रहा है. यह वीडियो भी लोकल 18 के पास मौजूद है. हालांकि हम इस वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं, पर यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. मामले को लेकर फॉरेस्टर अनीश कुमार ने कहा कि 2 साल पुराना वीडियो इस्तेमाल कर उन्हें बदनाम करने की साजिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले में जो कुछ भी होगा, वह जांच के बाद खुलकर सामने आ जाएगा. कुछ लोग हैं, जो मुझे बदनाम करने के लिए ऐसी चीज कर रहे हैं. वहीं इस पूरे मामले पर डीएफओ तेजस जायसवाल ने कहा कि वीडियो सामने आने के बाद अब इस पूरे मामले में जांच की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि अगर वह दोषी पाए जाएंगे, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
First Published :
February 06, 2025, 12:23 IST