Last Updated:January 24, 2025, 07:01 IST
Subhash Ghai Birthday: सुभाष घई ने निर्देशकी की दुनिया में कदम साल 1979 में आई फिल्म 'कालीचरण' से रखा था. इससे पहले वह फिल्मों में छोटे-छोटे रोल निभाया करते थे. लेकिन एक्टर से डायरेक्टर बने सुभाष घई इंडस्ट्री म...और पढ़ें
नई दिल्ली. सुभाष घई एक्टर बनने आए थे. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. एक्टिंग की दुनिया में बात नहीं बनी तो उन्होंने निर्देशन का रास्ता चुना और अपनी अलग पहचान बनाई. परदेस और ताल जैसी हिट फिल्में देने वाले डायरेक्टर सुभाष घई आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. माधुरी दीक्षिका करियर चमकाने में सुभाष घई का बड़ा हाथ रहा है.
सुभाष घई को बॉलीवुड में वह मुकाम बतौर एक्टर नहीं मिल रहा था, जिसके वह हकदार थे. ऐसे में उन्होंने निर्देशन की राह पकड़ी और कई शानदार फिल्में बनाकर इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई. आज भी पूरी इंडस्ट्री में उनका नाम बड़े शान से लिया जाता है. सुभाष घई ने जैकी श्रॉफ, माधुरी दीक्षित, मीनाक्षी शेषाद्री, मनीषा कोइराला, महिमा चौधरी, श्रेयस तलपड़े जैसे कलाकारों की किस्मत चमका दी. उन्हें इंडस्ट्री में ‘दूसरे शोमैन’ के नाम से भी जाना जाता है. कोरियोग्राफर सरोज खान भी सुभाष घई की ही देन थीं.
बतौर एक्टर इन फिल्मों में आए थे नजर
सुभाष घई सबसे पहले राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर की फिल्म अराधना में नजर आए थे. सुभाष घई ने इस फिल्म के अलावा उमंग, भारत के शहीद, शेरनी और नाटक जैसी फिल्मों में छोटे-छोटे रोल निभाए थे. लेकिन किसी ने उन्हें नोटिस नहीं किया. एक्टिंग में लंबे समय तक स्ट्रगल करते रह गए. लेकिन असली पहचान उन्हें डायरेक्शन में आने के बाद ही मिली. डायरेक्टर के तौर पर उनकी पहली फिल्म कालीचरण थी. इस फिल्म से उनकी किस्मत चमक उठी थी.
इंडस्ट्री को दी ये नायाब फिल्में
साल 1979 में आई फिल्म ‘कालीचरण’ से सुभाष घई ने निर्देशन की कमान संभालना शुरू किया था. इस फिल्म में शत्रुघ्न सिन्हा नजर आए थे. इस फिल्म से शत्रुघ्न के करियर को नई दिशा मिली थी. सुभाष घई निर्देशित में बनी पहली ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस तहलका मचा दिया था. इसके बाद तो सुभाष घई हिट की गारंटी बन गए थे. इसक बाद उन्होंने अपने करियर में विश्वनाथ, गौतम गोविंदा, कर्ज, क्रोधी, हीरो, विधाता, कर्मा, राम लखन, सौदागर, खलनायक, यादें, युवराज, ब्लैक एंड व्हाइट, कांची जैसी ऐसी फिल्में बनाई जिनमें काम करने वाले एक्टर को भी नई पहचान मिली.
माधुरी दीक्षित के लिए साबित हुए वरदान
डेब्यू फिल्म अबोध के बाद माधुरी दीक्षित ने कई फिल्में की लेकिन उनकी कोई फिल्म हिट नहीं हुई. इन फ्लॉप फिल्मों के बाद सुभाष घई ने माधुरी को दोबारा से लॉन्च किया. सुभाष घई ने माधुरी दीक्षित को राम लखन में एक नए चेहरे की तरह पेश किया. फिल्म इतनी बड़ी ब्लॉकबस्टर हुई कि माधुरी रातोंरात सुपरस्टार बन गई और इस तरह माधुरी की एक्टिंग की गाड़ी को ट्रैक मिल गया. इसके बाद वह मेकर्स की पहली पसंद बन गईं.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 24, 2025, 07:01 IST