Last Updated:January 24, 2025, 10:41 IST
How to cleanable floor: घर में आप पोछा लगाते हैं, लेकिन इसके लिए केमिकल युक्त लिक्विड यूज करते होंगे. ये आपके बच्चे के लिए नुकसानदायक हो सकता है. आप सिरका और डिश सोप का उपयोग कर घर को साफ, सुगंधित और कीटाणु मुक्त र...और पढ़ें
How to cleanable home: आपके घर में हर दिन झाड़ू लगता होगा, उसके बाद पोछा लगाते होंगे. घर की हाइजीन का हर किसी को ख्याल होता है और घर को साफ-सुथरा रखना भी चाहिए. गंदगी, धूल-मिट्टी होने से घर का वातावरण प्रदूषित हो जाता है. फर्श को साफ न किया जाए तो इस पर हानिकारक बैक्टीरिया पनपने लगते हैं. घर में आपके छोटे बच्चे हैं तो उन्हें इससे काफी नुकसान हो सकता है, क्योंकि बच्चे अक्सर फर्श पर खेलते हैं. हाथों से हर चीजों को छूते हैं. आमतौर पर लोग पोछा लगाने के लिए केमिकल युक्त लिक्विड का इस्तेमाल करते हैं. ये भी बच्चों को नुकसान पुहंचा सकते हैं. ऐसे में आप घर में कुछ नेचुरल चीजों का पोछा लगाने वाले पानी में इस्तेमाल करें. घर भी सुगंधित, साफ और कीटाणु मुक्त रहेगा.
पोछा लगाने के लिए इन चीजों का करें इस्तेमाल
आप नहीं चाहते हैं कि घर में पोछा लगाने के लिए हानिकारक केमिकल युक्त लिक्विड यूज करें तो आप सिर्फ दो नेचुरल चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह है सिरका और डिश सोप यानी बर्तन साफ करने वाला साबुन. डिश सोप में केमिकल बहुत अधिक इस्तेमाल नहीं होता है, इसलिए इसका यूज सेफ है, क्योंकि इससे आप बर्तन भी साफ करते हैं. ये साबुन और सिरका आपके घर को न सिर्फ साफ, बैक्टीरिया फ्री बनाएंगे, बल्कि सुगंधित भी रखेंगे. ये दोनों ही आपके घर में होंगे. पानी में आप सिरका मिक्स कर दें, घर साफ होगा.
कहां-कहां इस्तेमाल कर सकते हैं ये चीजें (Pocha lagane ka sahi tarika)
-आप इससे घर में लगे शीशे, स्टेनलेस स्टील, ग्लास आदि को साफ कर सकते हैं. इसके लिए पानी और सिरका बराबर मात्रा में लें. इसे स्प्रे करें और फिर साफ कपड़े से पोछ दें.
-सिरके वाले पानी से आप किचन का स्लैब, मार्बल, लकड़ी के फ्लोर भी साफ कर सकते हैं. इससे ये कीटाणु मुक्त होने के साथ ही चमकदार भी होंगे.
– आप पोछे के पानी में सिरका डालकर कमरे के फर्श को साफ करें. इससे स्मेल और धूल-गंदगी तो साफ होगी ही, फर्श चमकदार भी होगा. हानिकारक स्ट्रॉन्ग केमिकल्स का ये बेहतर नेचुरल विकल्प है.
– डिश वॉश साबुन या लिक्विड को पोछे के पानी में थोड़ा सा डालकर मिक्स करें. इसे फ्लोर क्लीनर की तरह यूज करें. डिश सोप सुरक्षित है. यह गंदगी, कीटाणु का सफाया कर सकता है. चिकनाई भी कम करता है.
First Published :
January 24, 2025, 10:41 IST