Last Updated:January 24, 2025, 10:41 IST
CBSE Board Exam 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड क्लास 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू होंगी. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 एडमिट कार्ड जनवरी में ही जारी होने की उम्मीद है. सीबीएसई बोर्ड परीक...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 एडमिट कार्ड जल्द जारी होंगे.
- 10वीं की परीक्षा 15 अप्रैल से 18 मार्च तक होगी.
- 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 04 अप्रैल तक होगी.
नई दिल्ली (CBSE Board Exam 2025). सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा 15 अप्रैल से 18 मार्च 2025 तक और 12वीं की 15 फरवरी से 04 अप्रैल 2025 के बीच होगी. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 का पूरा शेड्यूल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर चेक कर सकते हैं. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 के एडमिट कार्ड भी इसी वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. एडमिट कार्ड के लिए लाखों स्टूडेंट्स का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीबीएसई बोर्ड परीक्षा एडमिट कार्ड 2025 26 जनवरी के बाद किसी भी दिन जारी कर दिए जाएंगे (CBSE Board Exam 2025 Admit Card). सीबीएसई बोर्ड परीक्षा एडमिट कार्ड के बिना स्टूडेंट्स को एग्जाम सेंटर के अंदर एंट्री नहीं दी जाएगी. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उसमें दर्ज डिटेल्स को अच्छी तरह से चेक कर लें. उनमें कोई भी गड़बड़ होने पर स्कूल प्रशासन और सीबीएसई बोर्ड को सूचना जरूर दें.
CBSE Board Exam 2025 Admit Card: सीबीएसई बोर्ड एडमिट कार्ड कहां से डाउनलोड कर सकेंगे?
सीबीएसई बोर्ड के रेगुलर स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे. फिर स्कूल प्रिंसिपल इन्हें डाउनलोड करके स्टूडेंट को सौंप देंगे. कोई भी छात्र खुद से सीबीएसई बोर्ड एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड नहीं कर पाएगा. वहीं, प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए यह नियम मान्य नहीं है. सीबीएसई के स्कूलों में रजिस्टर्ड प्राइवेट स्टूडेंट्स को अपने एडमिट कार्ड cbse.gov.in से खुद ही डाउनलोड करने होंगे. अन्य डिटेल्स के लिए आप वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
How to Download CBSE Hall Ticket 2025: सीबीएसई हॉल टिकट कैसे डाउनलोड करें?
सीबीएसई हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए नीचे लिखे स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं-
1- सीबीएसई 10वीं, 12वीं एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर विजिट करना होगा.
2- फिर होम पेज पर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करना होगा.
3- इसके बाद अपना रोल नंबर और जन्म तिथि जैसी डिटेल्स एंटर करनी होंगी.
4- इसके बाद सीबीएसई एडमिट कार्ड को डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख सकते हैं.
CBSE Admit Card 2025: सीबीएसई एडमिट कार्ड कब जारी होगा?
सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) एडमिट कार्ड 26 जनवरी 2025 के बाद जारी होने की संभावना है. साल 2024 में सीबीएसई हॉल टिकट 5 फरवरी को और साल 2023 में 8 फरवरी को जारी हुआ था. दोनों साल परीक्षाएं 14 से 17 फरवरी के बीच आयोजित की गई थीं. माना जा रहा है कि इस साल भी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड एग्जाम शुरू होने से 7-10 दिन पहले जारी किए जा सकते हैं. स्टूडेंट्स वेबसाइट पर लेटेस्ट अपडेट्स चेक कर सकते हैं.
First Published :
January 24, 2025, 10:41 IST