Last Updated:January 24, 2025, 10:41 IST
Begusari School News: जिले में बढ़ती ठंड और कम होते तापमान को लेकर डीएम द्वारा कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 25 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी किया गया है. इस दौरान स्कूलों में कोई भी शैक्षणि...और पढ़ें
बेगूसराय: बिहार में एक बार फिर से कड़ाके की ठंड का असर शुरू हो गया है. फिलहाल राहत की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है. ठंड और घने कोहरे के चलते कई जिलों में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं. वहीं मौसम विभाग ने भी कोहरे का अलर्ट जारी किया है. बेगूसराय जिलाधिकारी तुषार सिंघला ने ठंड को देखते हुए कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 25 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी किया है. इस दौरान स्कूलों में कोई भी शैक्षणिक गतिविधि नहीं होगी.
25 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल
आपको बता दें, कि ठंड की बढ़ती स्थिति और तापमान में गिरावट को देखते हुए कक्षा 8 वीं तक के स्कूलों को 25 जनवरी तक बंद रखने का फैसला किया गया, ताकि बच्चों की सेहत को नुकसान न हो. इससे पहले 8वीं तक की सभी कक्षाओं को 15.01.2025 तक के लिए बंद किया गया था. लेकिन अब फिर 8वीं तक के स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है. बेगूसराय जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने एक आदेश पत्र जारी करते हुए बताया, कि बेगूसराय जिले में ज्यादा ठंड का मौसम व कम तापमान की स्थिति बन गई है . इससे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है.
8वीं से ऊपर की कक्षाओं का ये रहेगा समय
डीएम तुषार सिंघला ने लोकल 18 से बताया, कि इस मौसम में बच्चों के स्वास्थ्य एवं उसके जीवन पर प्रतिकूल प्रभात पड़ने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. इसको लेकर भारतीय नागरिक सुरुक्षा संहिता-2023 की धारा-163 के तहत आदेश जारी किया गया है. जारी आदेश के मुताबिक कक्षा 8 से ऊपर के छात्रों की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां 9.00 बजे से दोपहर 3.30 बजे के बीच सावधानी के साथ चलाई जा सकती हैं. सभी छात्रों और अभिभावकों से अपील की जाती है कि वे मौसम और संबंधित जिलों के आदेश के अनुसार स्कूल जाने की योजना बनाएं.
Location :
Begusarai,Bihar
First Published :
January 24, 2025, 10:41 IST