Last Updated:February 06, 2025, 14:29 IST
2023 वर्ल्ड कप में अंतिम बार वनडे खेलने वाले मोहम्मद शमी की वापसी टी-20 में हो चुकी था पर सबको इंतजार इस बात का था कि वो वनडे क्रिकेट में कैसी गेंदबाजी करते है. नागपुर में खेले गए पहले वनडे में शमी का पहला स्प...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- शमी ने 14 महीने बाद वनडे में वापसी की.
- नागपुर में पहले ओवर में मेडन फेंका.
- शमी के पास वनडे में सबसे तेज 200 विकेट का मौका.
नई दिल्ली. कई भी तेज गेंदबाज जब लंबे समय के बाद वापसी करता है तो सबकी निगाहें दो बातों पर जरूर लगी होती है. एक तो वो उसकी रफ्तार और दूसरा उनका टप्पा . 447 दिन के बाद वापसी कर रहे मोहम्मद शमी ने नागपुर में दोनों बाक्स को टिक किया और अपने पहले स्पेल में सधी हुई गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया. मोहम्मद शमी के पास इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खुद को साबित करने का बड़ा मौका होगा।
करीब 14 महीने बाद वनडे में वापसी करने वाले शमी के लिए चैंपियंस ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट में उतरने से पहले ये सीरीज काफी अहम रहने वाली है. वहीं शमी इस सीरीज में वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 200 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं शमी ने अभी तक 101 वनडे मैचों की 100 पारियों में कुल 195 विकेट अपने नाम किए हैं .अगर शमी किसी तरह इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में 5 विकेट निकालने में कामयाब होते हैं तो वनडे में सबसे तेज 200 विकेट का रिकॉर्ड उनके नाम हो जाएगा.
शमी का किफायती स्पेल
नागपुर के जामठा के मैदान पर जैसे ही टॉस इंग्लैंड ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया सबकी निगाहें उस शख्स की तरफ घूम गई जो टेप लेकर अपना रन-अप मार्क कर रहा था. मोहम्मद शमी 14 महीने के बाद वनडे क्रिकेट में गेंदबाजी करने वाले थे और हर कोई बेताबी से उस पल का इंतजार कर रहा था. शमी को रोहित शर्मा पहला ओवर फेंकने के लिए कहा और तेज गेंदबाज ने अपने कप्तान के भरोसे पर खरे उतरे. पहले ओवर की हर गेंद टेस्टिंग रही और फिलिप सॉल्ट उनका पहला ओवर मेडन खेलने पर मजबूर हो गए. अगले तीन ओवर भी शमी ने सधी हुई गेंदबाजी की और बेन डकेट और सॉल्ट को खुल कर खेलने नहीं दिया. शमी के तीसरे ओवर में एक मौका भी बना जब डकेट का कैच मिडऑन के उपर से निकल गया. शमी ने अपने पहले स्पेल में 4 ओवर फेंके और 19 रन दिए .
स्टॉर्क से आगे जा सकते है शमी
शमी के नाम अभी 101मैचों में 195 विकेट है और 200 विकेट लेने का सबसे तेज रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के नाम पर है। स्टार्क ने 102 वनडे मैचों की 102 पारियों में अपने नाम 200 विकेट कर लिए थे। ऐसे में शमी के पास मैचों के मामले में स्टार्क की बराबरी करने का एक बढ़िया मौका रहने वाला है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पाकिस्तानी दिग्गज सकलैन मुश्ताक हैं। मुश्ताक ने 104 मैचों की 101 पारी में 200 विकेट लिए थे। इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट ने 107 मैचों में ऐसा किया था।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 06, 2025, 14:26 IST