वैभव सूर्यवंशी का फाइल फोटो
समस्तीपुर. आईपीएल 2025 में इस बार बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी का भी जलवा दिखेगा. आईपीएल ऑक्शन में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी वैभव को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा है. उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये था. वैभव ने महज 5 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था और अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से क्रिकेट की दुनिया में अपनी पहचान बनाई.
7 साल की उम्र में उन्होंने समस्तीपुर के क्रिकेट एकेडमी में प्रशिक्षण लिया और फिर पटना के जेन एक्स क्रिकेट एकेडमी में आगे की ट्रेनिंग ली. अपने क्रिकेट करियर के दौरान, वैभव ने एक साल में 49 शतक और 3 दोहरे शतक बनाए. पिछले साल हेमंत ट्रॉफी में उन्होंने 670 रन बनाए, जिसमें तीन शतक और तीन अर्धशतक शामिल थे. अक्टूबर 2023 में वैभव का चयन वीनू मांकड़ अंडर-19 टूर्नामेंट के लिए हुआ, जिसमें उन्होंने बिहार की तरफ से सबसे ज्यादा 393 रन बनाए. उनका यह प्रदर्शन उन्हें बीसीए (बिहार क्रिकेट एसोसिएशन) के ध्यान में आया, और उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिला. आज महज 13 साल की उम्र में आईपीएल जैसे बड़े मंच पर अपनी पहचान बनाकर, वैभव सूर्यवंशी ने समस्तीपुर समेत पूरे देश में एक मिसाल कायम की है.
वैभव सूर्यवंशी के कोच बृजेश झा ने लोकल 18 से बातचीत के दौरान उनके क्रिकेट करियर और मेहनत पर बात की. उन्होंने कहा कि बचपन से ही उन्हें यह महसूस हो गया था कि वैभव सूर्यवंशी का भविष्य क्रिकेट में उज्जवल है. बृजेश झा ने बताया, “जब वैभव छोटे थे, तो वह प्रतिदिन 2:30 बजे से पटेल मैदान में प्रैक्टिस करने आते थे और शाम तक कड़ी मेहनत करते थे. जब वह थोड़े बड़े हुए, तो सुबह के बैच में भी आकर प्रैक्टिस करने लगे और इसमें भी बहुत मेहनत करते थे.”
कोच बृजेश कुमार ने वैभव की कड़ी मेहनत की तारीफ करते हुए कहा कि उनका स्वभाव बचपन में नटखट था, लेकिन जैसे-जैसे वह बड़े होते गए, उनकी अनुशासन और मेहनत में भी सुधार हुआ. वैभव के पिता संजीव सूर्यवंशी ने भी उन्हें रोज प्रैक्टिस के लिए लाकर उनकी मदद की. कोच इस बात से खुश है कि वैभव को अब महान खिलाड़ी राहुल द्रविड़ का साथ मिलेगा.
बृजेश कुमार का मानना है कि राहुल द्रविड़ जैसे अनुभवी कोच के नेतृत्व में वैभव और भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे और क्रिकेट में ऊंचाइयों तक पहुंच सकते हैं. उनके लिए यह गर्व की बात है कि एक छोटा सा बच्चा, जो कभी उनके साथ प्रैक्टिस करता था, आज आईपीएल तक का सफर तय कर चुका है.
Tags: Cricket news, IPL Auction, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 12:13 IST