52 Week Low पर पहुंचा इस कंपनी के शेयरों का भाव, निवेशकों में मचा हाहाकार- जानें वजह

2 hours ago 1
swiggy share price hit new 52 week high as loss widens q3 results dividend zomato Photo:FREEPIK 617 से 387 रुपये पर आया स्विगी के शेयरों का भाव

Swiggy Share Price: खाने-पीने की चीजों का ऑनलाइन ऑर्डर लेने वाली और डिलीवर करने वाली कंपनी स्विगी के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। गुरुवार को बाजार खुलते ही कंपनी के शेयर औंधे मुंह गिर गए और अपने नए 52 वीक लो पर पहुंच गए। गुरुवार को स्विगी के शेयर बीएसई पर 7.40 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ 387.00 रुपये के भाव पर पहुंच गए थे। आज सुबह 9.52 बजे तक कंपनी के शेयरों में ठीक-ठाक रिकवरी हो चुकी थी और ये 402.80 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।

617 से 387 रुपये पर आया स्विगी के शेयरों का भाव

बुधवार को 418.10 रुपये के भाव पर बंद हुए कंपनी के शेयर आज बड़ी गिरावट के साथ 387.95 रुपये के भाव पर खुले थे। खबर लिखे जाने तक स्विगी के शेयर 387.00 रुपये के इंट्राडे लो से लेकर 410.75 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंच चुके थे। बताते चलें कि कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई 617.00 रुपये है। शेयर बाजार में पिछले साल नवंबर में ही लिस्ट हुए स्विगी के शेयरों के लिए ये काफी बुरा वक्त बीत रहा है। बताते चलें कि कंपनी ने अपने आईपीओ के तहत 390 रुपये के भाव पर शेयरों का अलॉटमेंट किया था और इसका मौजूदा भाव आज इश्यू प्राइस से भी नीचे पहुंच गया।

कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट के पीछे क्या है वजह

स्विगी के खराब वित्तीय नतीजों की वजह से कंपनी के शेयरों में आज भारी गिरावट देखने को मिल रही है। स्विगी ने बुधवार को वित्तीय वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए थे। चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंपनी का नुकसान बढ़कर 799 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 574 करोड़ रुपये था। हालांकि, इस दौरान कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 31 प्रतिशत की शानदार बढ़ोतरी के साथ 3993 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 3049 करोड़ रुपये था।

Latest Business News

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article