दो मुंहे बालों की वजह से आपकी हेयर हेल्थ बुरी तरह से प्रभावित हो सकती है। दो मुंहे बालों के पीछे कई कारण हो सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि समय-समय पर बालों को ट्रिम न करवाना दो मुंहे बालों का मुख्य कारण हो सकता है। आइए एक ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में जानते हैं जो आपकी स्प्लिट एंड्स की समस्या को दूर करने में कारगर साबित हो सकता है।
इस्तेमाल कर सकते हैं चावल का पानी
क्या आप जानते हैं कि चावल के पानी को अपने हेयर केयर रूटीन में शामिल करना आपकी बालों की सेहत के लिए कितना ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है? चावल के पानी में प्रोटीन समेत कई पोषक तत्वों की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है। बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए आपको चावल के पानी से अपने बाल धोने चाहिए।
हेयर हेल्थ के लिए वरदान से कम नहीं
आपको बता दें कि राइस वॉटर आपकी हेयर हेल्थ के लिए वरदान साबित हो सकता है। चावल के पानी में पाए जाने वाले तत्व आपके बालों की नमी को बनाए रखने में कारगर साबित हो सकते हैं। रेगुलरली चावल के पानी को यूज कर आप दो मुंहे बालों की समस्या को काफी हद तक कम कर सकते हैं। महज एक ही महीने के अंदर आपको खुद-ब-खुद पॉजिटिव रिजल्ट महसूस होने लगेगा।
मिलेंगे एक से बढ़कर एक फायदे
चावल के पानी से हेयर वॉश करने से आपके बाल सिल्की, शाइनी और सॉफ्ट बन जाएंगे। बालों के रूखेपन को दूर करने के लिए भी चावल के पानी को अपने हेयर केयर रूटीन का हिस्सा बनाया जा सकता है। चावल का पानी आपके बालों में मौजूद पोषण की कमी को पूरा करने में भी मददगार साबित हो सकता है। लंबे और घने बाल पाने के लिए आप भी चावल के पानी को रेगुलरली इस्तेमाल कर सकते हैं। बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए एक हफ्ते में एक से दो बार राइस वॉटर को यूज किया जा सकता है।