एयरटेल, वीआई और बीएसएनएल का सिम इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए गुड न्यूज है। दरअसल अगर आप महंगे रिचार्ज प्लान्स से परेशान हो चुके हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है कि अब आप फ्री में कॉलिंग कर सकते हैं वो भी बिना किसी रिचार्ज प्लान के। हालांकि इसके लिए आपको इंटरनेट की जरूरत पड़ेगी। हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप महंगे रिचार्ज प्लान्स से छुटकारा पा सकते हैं।
अगर आपके घर पर ब्रॉडबैंड कनेक्शन है तो आपको रिचार्ज प्लान खत्म होने के बाद तुरंत रिचार्ज कराने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। कई लोग जैसे ही रिचार्ज प्लान खत्म होता है तो एक नया प्लान ले लेते हैं यह सोचकर कि कॉल कैसे करेंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आपने ब्रॉडबैंड कनेक्शन लिया है तो आप WiFi Calling के जरिए फ्री में कॉल कर सकते हैं।
महंगे रिचार्ज प्लान से मिलेगी राहत
आज के समय में ज्यादातर स्मार्टफोन मेकर कंपनियां अपने स्मार्टफोन में WiFi Calling का फीचर देती हैं। स्मार्टफोन का यह फीचर कोई रिचार्ज प्लान एक्टिव न होने पर भी ग्राहकों को फ्री कॉलिंग की सुविधा देता है। लेकिन इसके लिए घर पर ब्रॉडबैंड कनेक्शन होना जरूरी है। इस फीचर का फायदा लेकर आप तुरंत रिचार्ज के खतरे से भी बच सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में WiFi Calling को इनेबल कर सकते हैं। इस फीचर का एक बड़ा फायदा यह है कि अगर घर से बाहर जाते हैं और कॉल करना है तो यह काम एक छोटा और सस्ता प्लान लेकर भी कर सकते हैं।
इस तरह से इनेबल करें WiFi Calling
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की सेटिंग पर जाएं।
- अब आपको Network and Internet के ऑप्शन पर जाना है।
- अब आपको Sim Card and Mobile Network पर जाना होगा।
- अब आपको अपनी सिम कार्ड का ऑप्शन मिलेगा।
- आप जिस सिम कार्ड से कॉल करते हैं उसे टैप करें और फिर स्क्रॉल करके नीचे आएं।
- आपको यहां पर WiFi Calling का टॉगल मिल जाएगा। इस टॉगल को टैप करके इनेबल कर दें।