Last Updated:January 25, 2025, 05:31 IST
Delhi Chunav 2025: दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी आज संकल्प पत्र का तीसरा हिस्सा जारी करेगी. अमित शाह इसे पेश करेंगे. इसमें बिजली, सड़कें और पानी को लेकर बड़ा ऐलान किया जा सकता है.
हाइलाइट्स
- अमित शाह आज बीजेपी का तीसरा संकल्प पत्र जारी करेंगे.
- पहले दो संकल्प पत्रों में महिलाओं और युवाओं के लिए कई वादे किए गए थे.
- वहीं इस तीसरे संकल्प पत्र में बिजली, पानी और सड़क पर बड़े वादे हो सकते हैं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) आज अपना संकल्प पत्र का तीसरा हिस्सा जारी करेगी. गृह मंत्री अमित शाह इसे दिल्ली प्रदेश बीजेपी कार्यालय में जारी करेंगे. इस मौके पर दिल्ली के सातों सांसद और दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे.
बीजेपी के संकल्प पत्र में चार प्रमुख मुद्दों पर जोर दिया जाएगा. सूत्रों के अनुसार, इन घोषणाओं में दिल्ली के लोगों को लुभाने के लिए कई अहम वादे किए गए हैं.
बिजली: दिल्ली में 300 यूनिट बिजली को लेकर बीजेपी की ओर से बड़ी घोषणा संभव है.
यमुना की सफाई: यमुना नदी को साफ करने के लिए एक एक्शन प्लान पेश किया जाएगा. प्रदूषण के सीजन में सार्वजनिक परिवहन को एक मॉडल व्यवस्था के रूप में विकसित करने का वादा किया जाएगा.
सड़कें: दिल्ली की खस्ता हाल सड़कों को लेकर वादा किया गया है कि यदि बीजेपी की सरकार बनती है तो इन सड़कों को हाईवे की तर्ज पर बनाया जाएगा.
पानी की समस्या: इस संकल्प पत्र में साफ पानी को लेकर भी बड़ा वादा किया जाएगा. बीजेपी दिल्ली के आसपास के इलाकों में एक बांध बनाने का प्रस्ताव रखेगी, जिससे पानी का स्टोरेज हो सके और दिल्ली में निर्बाध पानी की सप्लाई सुनिश्चित की जा सके.
अमित शाह करेंगे जनसभाएं
संकल्प पत्र जारी करने के बाद, गृह मंत्री अमित शाह त्रिनगर और आदर्श नगर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. चुनाव प्रचार के दौरान अमित शाह पहले भी कई कार्यक्रमों में हिस्सा ले चुके हैं. हाल ही में उन्होंने झुग्गी बस्ती सम्मेलन को संबोधित किया था. इस सम्मेलन में बीजेपी द्वारा झुग्गी बस्तियों में छह महीने का प्रवास और झुग्गियों के विकास का खाका तैयार किया गया था.
पहले संकल्प पत्र में क्या-क्या वादे?
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 17 जनवरी को संकल्प पत्र का पहला भाग जारी किया था. इसमें महिलाओं के लिए 2500 प्रति माह महिला समृद्धि योजना के रूप में देने, बुजुर्गों के लिए 10 लाख रुपए का हेल्थ कवर देने और दिल्ली सरकार की तरफ से बिजली पानी पर सब्सिडी जैसी योजनाओं को जारी रखने का ऐलान किया था. साथ ही नड्डा ने गर्भवती महिलाओं के लिए 21000 रुपये की आर्थिक सहायता और 6 पोषण किट देने की भी घोषणा की थी.
दूसरे संकल्प पत्र में ऐलान
वहीं इसके बाद वरिष्ठ बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने इस संकल्प पत्र का दूसरा हिस्सा जारी किया था. इसमें गरीब वर्ग के बच्चों के लिए केजी से पीजी तक की मुफ्त शिक्षा, ऑटो ड्राइवर के लिए कल्याण बोर्ड की स्थापना और उनके लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने और वाहन बीमा रियायती दरों पर देने की घोषणा की गई थी.
बीजेपी के इन वादों और संकल्प पत्र को आगामी चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को चुनौती देने के रूप में देखा जा रहा है. अब देखना होगा कि दिल्ली की जनता इन वादों को कितना स्वीकार करती है. यह 8 फरवरी को चुनाव रिजल्ट से ही साफ हो पाएगा.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 25, 2025, 05:31 IST